• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
धर्म संसद पर JCCJ प्रमुख ने खड़े किए सवाल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 28 दिसम्बर 2021,  04:32 PM IST

अमित जोगी बोले- गांधी और गोडसे दोनों चले गए, अब प्रदेश के विकास पर ध्यान दें

दरअसल, जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी बस्तर में अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए दो दिनों से जगदलपुर में ही डेरा जमा कर बैठे हुए हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता लेकर कहा कि, किसानों को जो बारदाने पहले 20 रुपए में मिलते थे उसके दाम बढ़ा कर अब 40 रुपए कर दिए गए हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार ने नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी का नारा दे दिया है लेकिन इसपर काम नहीं हो रहा है। NMDC में भर्ती के लिए परीक्षा चल रही है। हजारों लोग अन्य प्रदेश से परीक्षा दिलाने पहुंचे हैं, लेकिन हमारे स्थानीय लोगों को एग्जाम में बैठने नहीं दिया जा रहा है। इन बड़े मुद्दों पर दोनों राजनीतिक पार्टियां बात नहीं कर रही है।





और भी पढ़े : बदला मौसम

अस्पताल में नहीं मिल रही मूलभूत सेवा
अमित जोगी ने कहा कि जगदलपुर के महारानी अस्पताल के बाहर रंग-रोगन का कार्य तो जोरो से किया जा रहा है। अस्पताल की खूबसूरती बढ़ाई जा रही है ।लेकिन अस्पताल के अंदर मूलभूत सेवा नहीं दी जा रही है। जिला खनिज न्यास निधि से जो पेंटिंग और स्टेच्यू बना रहे साथ ही डांस फेस्टिवल करवा कर जो पैसों का बंदरबाट किया जा रहा है उसका जल्द ही खुलासा हम करने वाले हैं।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री 21 मई को गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेता पशुपालकों

संत कालीचरण की यह थी टिप्पणी
धर्म संसद-2021 में महाराष्ट्र से आए संत कालीचरण ने मंच से गांधीजी के बारे में गलत बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है। सन 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर कब्जा किया गया। मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया। नमस्कार है नाथूराम गोडसे को, जिन्होंने उन्हें मार दिया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने इस बयान का विरोध करते हुए मंच छोड़ दिया था।





और भी पढ़े : गौठान समितियों और महिला समूहों को जारी करेंगे 13 करोड़ 31 लाख रूपए 

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link