• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मां बम्लेश्वरी मंदिर, अब बिछने लगी है खुशियों की परत
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 दिसम्बर 2021,  09:54 AM IST

दौर बदला तो बदल गई तस्वीर...जिन जगहों पर पहले मातम था, आज वहीं पर है रौनक

मां बम्लेश्वरी मंदिर





और भी पढ़े : कुपोषित बच्चों एवं एनीमिक माताओं का चिन्हांकन कर शत प्रतिशत कुपोषण मुक्त करने का लक्ष्य पूरा करें - कलेक्टर

  • 10 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है मंदिर
  • मंदिर खुला तो पहले दिन 15 हजार दर्शनार्थी पहुंचे
  • कोरोना के प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से हो रहा है पालन

मंदिर बंद हुआ तो कर्मचारी 50 से घटकर 5 हो गए थे
दो साल के तीन नवरात्रि में कड़े प्रतिबंध की वजह से डोंगरगढ़ के व्यवसायियों की बचत पूंजी भी खत्म हो गई थी। कर्ज लेकर दिन काटने की नौबत आ चुकी थी। पहले की तरह यहां श्रद्धालु नहीं पहुंच रहे थे, इस वजह से ऐसी नौबत आई थी। यहां के रेस्टारेंट में तो ऐसी स्थिति थी कि जहां 50 कर्मचारी काम करते थे वे अब घटकर चार से 5 ही थे। वहीं ऊपर मंदिर की मनहारी दुकानों को मंदिर के पट खुलने से उम्मीद जगी। जूस और कोल्ड्रिंक्स की दुकानों के संचालक भी लगातार आर्थिक तंगी झेल रहे थे। लॉज संचालकों का भी काम ठप हो गया था।





और भी पढ़े : फिंगेश्वर में स्वामी आत्मानंद स्कूल निर्माण का भी किया अवलोकन

मंदिर खुला, 701 ज्योति कलशों के साथ निकाली गई शोभायात्रा
18 महीने के बाद नीचे मंदिर से मनोकामना ज्योति कलशों की शोभायात्रा निकाली गई। नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर की 701 ज्योति कलशों के विसर्जन के साथ हुआ। कोरोना के चलते तीन पर्व में ज्योति कलशों के विसर्जन के लिए शोभायात्रा नहीं निकाली जा रही थी।





और भी पढ़े : ग्रामीण सचिवालय दिवस में ही जाब कार्ड के लिए प्रस्ताव पारित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link