• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में खुफिया सीसीटीवी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 दिसम्बर 2021,  12:54 PM IST

BSP कर्मचारी मोबाइल पर देखता था एक्टिविटीज, पता चलने पर थाने पहुंची लड़कियां; FIR दर्ज

नेवई पुलिस ने बताया कि सेक्टर 5 निवासी फगन लाल पवार भिलाई इस्पात संयंत्र का कर्मचारी है। उसका आशीष नगर में भी एक मकान है, जिसमें वह गर्ल्स हॉस्टल संचालित करता है। गर्ल्स हॉस्टल के कमरों में उसने खुफिया कैमरे लगा रखे थे। इससे वह अपने ऑफिस में बैठकर या मोबाइल पर कभी भी कमरे में रह रही लड़कियों की एक्टिविटी को देखा करता था। उसके हॉस्टल में एक महीने पहले कॉलेज में पढ़ने वाली 5 छात्राएं रहने आई थीं।





और भी पढ़े : एनटीए ने जारी की ओएमआर शीट्स की स्कैन कॉपी

सोमवार को उन लड़कियों को शक हुआ कि उनके कमरे में खुफिया कैमरे लगे हैं। जब उन्होंने ध्यान से कमरे के हर एक कोने को देखा तो सच्चाई सामने आ गई। जैसे ही लड़कियों को पता चला कि उनके कमरे में खुफिया कैमरे लगे हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। लड़कियों ने संचालक को खूब खरीखोटी सुनाई और उससे डीबीआर मांगा। जब उसने डीबीआर नहीं दिया तो लड़कियों ने इसकी शिकायत बुधवार को नेवई थाने में दर्ज कराई।





और भी पढ़े : पड़ोसी ने सास-बहू की हत्या कर दी जान

पुलिस ने जब्त किया कैमरे व डीबीआर





और भी पढ़े : पर्स चोरी कर ATM से 40 हजार निकाले

नेवई पुलिस ने मामले की तफ्तीश करने के बाद बीएसपी कर्मी फगन लाल पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस गर्ल्स हॉस्टल पहुंची। वहां तलाशी लेने के बाद पुलिस ने लड़कियों के कमरों से सीसीटीवी कैमरे और उनका डीबीआर जब्त किया। डीवीआर में पुलिस को 11 दिन का स्टोरेज मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। उसके पहले का स्टोरेज कहां है उसको लेकर भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।





और भी पढ़े : 80 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई; CMO का दावा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link