• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
डीजीपी के आदेश पर केस दर्ज
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 जनवरी 2022,  09:50 AM IST

2 हजार दिनों में राशि दोगुना करने चिकित्सक से 10 लाख रुपए ठगे

डायरेक्टर ने स्कीम के तहत 2 हजार दिनों में रुपए दो गुना करके लौटाने का झांसा दिया था। जून 2018 में समय पूरा होने के बाद डीजीएम ने संपर्क किया तो डायरेक्टर पैसा देने में आनाकानी करने लगा। जमीन बेचकर पैसा लौटाने का झांसा देकर टालमटोली करता रहा। ठगी का शिकार होने के बाद डीजीएम थाना और पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाने लगे। शुक्रवार को डीपीजी के आदेश के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 409 के तहत केस दर्ज किया है।





और भी पढ़े : बाबिल ने शेयर की इरफान खान की एक और अनदेखी तस्वीर

पुलिस ने नेहरु नगर वेस्ट निवासी समृद्धि जैन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। समृद्धि के पिता एससी जैन के मुताबिक बेटी चैनई में डेंटिस्ट है। उसके पति राहुल का आई हॉस्पिटल है। बेटी की शादी के पहले वर्ष 2013 में आरोपी की कंपनी में 10 लाख रुपए निवेश किया था। आरोपी ने पैसा दोगुना यानी 20 लाख रुपए करके लौटाने का झांसा दिया था। इसके लिए आरोपी ने स्कीम के तहत 2 हजार दिन की मोहलत ली थी। जब आरोपी ने पैसा नहीं दिया तो पुलिस से संपर्क किया। पुलिस अब तक आरोपी के पुराने मामले में सप्लीमेंट्री चालान बनाने का झांसा देकर एफआईआर दर्ज करने का बहाना बनाती रही।





और भी पढ़े : साथ में तिग्मांशु धूलिया भी आए नजर

जब थाने में केस दर्ज नहीं हुआ तो डीजीपी से शिकायत की। पुलिस के मुताबिक आरोपी इदरीश निवासी भिलाई 3 के खिलाफ वर्ष 2019 में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । वर्तमान में आरोपी जमानत पर है। पता चला है कि आरोपी इन दिनों रायपुर में रहने लगा है। उसकी तलाश की जा रही है। मामले में पुलिस ने जांच का दायरा भी बढ़ाया है।





और भी पढ़े : 40 शहीदों के परिजनों का सम्मान कर सादगी पूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link