• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सिपाहियों ने युवक को जमकर पीटा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 जनवरी 2022,  06:16 PM IST

कार्यक्रम देखने के दौरान एक होमगार्ड से हुई बहस फिर 6 पुलिसवालों ने लाठियां मारी; SDOP बोले-जांच करेंगे

दरअसल, नए साल के पहले दिन पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुंडा में गुरु घासीदास जयंती को लेकर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बताया गया कि ग्राम कुंडा निवासी राजेश टंडन(35) इसी कार्यक्रम देखने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उससे मारपीट की गई है।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

मारपीट में पैर हुआ फैक्चर





और भी पढ़े : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

राजेश के परिजनों का आरोप है कि उसे इस कदर मारा गया कि उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर रविवार को एसपी डॉ.लाल उमेंद के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित राजेश टंडन के पिता संतुराम टंडन ने बताया कि एक जनवरी की रात को गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को देखने राजेश गया हुआ था। तभी रात करीब 2.30बजे कुंडा थाना में पदस्थ देवनारायण यादव, गोपाल राजपूत, शंकर टंडन, किशन कश्यप, महेन्द्र, रवि नाम के पुलिसकर्मियों ने राजेश को कार्यक्रम से खींचते हुए हाथ व डंडे से जमकर पीटा है। पैर में डंडे से मारा गया, इसके चलते उसके बेटे का पैर फ्रैक्चर हो गया है।





और भी पढ़े : कच्चे मकान तोड़े

गृहमंत्री, डीजीपी से भी शिकायत करेंगे परिजन





और भी पढ़े : देर रात हाथियों ने गांव में धावा बोला

मारपीट के बाद युवक घायल हो गया था। रात में करीब 4 बजे परिजनों ने कुंडा से कवर्धा जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया। रविवार को जिला अस्पताल से युवक को कवर्धा के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया कि राजेश के पैर की हड्डी टूट चुकी है। ऐसे में इसका ऑपरेशन होगा। परिजनों ने कहा है कि वे इस पूरे मामले को लेकर गृहमंत्री, डीजीपी, दुर्ग आईजी समेत एससी आयोग में भी शिकायत करेंगे।





और भी पढ़े : 3455 संक्रमित

SDOP बोले-जांच करेंगे





और भी पढ़े : देश के नाम PM मोदी का संदेश LIVE

वहीं इस संबंध में पंडरिया एसडीओपी नरेन्द्र वेंताल ने बताया कि कुंडा में हुए मारपीट की जानकारी मिली है। इस मामले में हम जांच कर रहे है। संबंधित पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेंगे। शुरूआती जांच में एक होम गार्ड द्वारा ही मारपीट की बाते सामने आ रही है। दूसरे पुलिसकर्मी इसमें शामिल नहीं हैं। हालांकि के जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगी।





और भी पढ़े : मोदी का बड़ा ऐलान वैक्सीनेशन पर

 





और भी पढ़े : बोनी कपूर और श्रीदेवी के रिश्ते से खुश नहीं थे अर्जुन कपूर

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link