• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जांजगीर-चांपा
उपद्रव मामले में प्रतिनिधि मंडल को ही डाला जेल में
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 4 जनवरी 2022,  12:34 PM IST

अफसरों से बातचीत करने गए थे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद 10 लोग गिरफ्तार; उपद्रवी बाहर

तेंदूभांठा में अटल बिहारी ताप विद्युत गृह में 29 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भू विस्थापितों ने रविवार शाम कार और 4-5 बाइक में आग लगा दी और प्लांट में जमकर तोड़फोड़ की थी। पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया। जिस समय उपद्रव शुरू हुआ, तब प्रशासनिक अधिकारी और आंदोलनकारियों के बीच बातचीत होनी थी। इसके लिए 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अंदर भी जा चुका था। इससे पहले ही बवाल हो गया।





और भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने स्टे हटाया

इससे पहले सुबह पहले राउंड की बातचीत हुई भी थी, पर विफल रही। फिर सीनियर अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत का समय तय किया गया। पुलिस ने इस मामले में 400 उपद्रवियों पर 5 अलग-अलग FIR दर्ज की है। इसी में से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि ये सभी लोग वार्ता के लिए अंदर ही मौजूद थे। पुलिस ने इनके ऊपर उपद्रव, हमला करने, षड्यंत्र रचने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।





और भी पढ़े : CID करेगी मामले की जांच

इन आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी
नक्टीघाट निवासी विकास कुमार, बोडसरा लछनपुर निवासी संतोष कुमार साहू, नैला निवासी रामदास महंत, कोसमा हामु मडवा निवासी रामासाहू, बसंतपुर निवासी दीपक कुमार, बसंतपुर निवासी करूणानंद साहू, सरखो निवासी रमेश कुमार खरे व प्रदीप कुमार राठौर, तेंदूभांठा निवासी फिरतराम महरा, जांजगीर निवासी प्रदीप बरेठ शामिल है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।





और भी पढ़े : RBI ने लाइसेंस रद इस किया सहकारी बैंक का

इसलिए है सारा विवाद
प्लांट के लिए 2008 में जमीन अधिग्रहण शुरू हुआ। 2015'6 से यहां एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। उस दौरान मड़वा, तेंदूभांठा के लोगों को वादा किया गया था कि उन्हें यहां नौकरी दी जाएगी, जिसके बाद बहुत से लोगों को काम पर भी रखा गया। करीब 400 लोग ऐसे थे, जिन्हें संविदा नियुक्ति दी गई और उन्हें अलग-अलग जिलों में नियुक्ति दी गई। कई ऐसे भी ग्रामीण हैं, जिनका कहना है कि उनकी जमीन ले ली गई, लेकिन नौकरी नहीं दी गई। नौकरी देने और स्थायी करने की मांग को लेकर ग्रामीण 6 दिसंबर से जांजगीर के कचहरी चौक में प्रदर्शन कर रहे थे।





और भी पढ़े : गिरदावरी का कार्य समय पर पूर्ण करें - कलेक्टर

 





और भी पढ़े : कुएं की मिट्टी धसकने से 3 श्रमिकों की मौत पर सीएम बघेल ने जताया दुख

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link