• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायपुर में कलेक्टर-एसपी सड़कों पर उतरे
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 6 जनवरी 2022,  01:06 PM IST

सख्ती से बंद करवाई दुकानें, स्वच्छता रैली रद्द; 2 दिन में 2.85% बढ़ी संक्रमण दर, 35 कंटेनमेंट जोन

पिछले 24 घंटों में रायपुर शहर में 492 से अधिक कोविड'9 संक्रमित मिले हैं। शहर में 35 जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। मंगलवार को शहर का पॉजीटिविटी रेट 6% से अधिक था बुधवार रात तक इसका आंकड़ा 8.56% पहुंच गया। पिछले 7 दिनों में रायपुर शहर में दो लोगों की कोविड'9 जैसे मौत भी हुई है।





और भी पढ़े : अंबेडकर चौक से कलेक्टोरेट मोड़ तक हटाया गया 20 अतिक्रमण

रायपुर में ये पाबंंदियां





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ’कोसा’ सिल्क की यात्रा पर प्रकाशित पुस्तक का किया विमोचन

रायपुर जिले में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्विमिंग पूल और लाइब्रेरी को बंद कर दिया है। सभी मॉल, जिम, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, रेस्टोरेंट और मैरिज हॉल को क्षमता के एक तिहाई लोगों की उपस्थिति के साथ संचालित की जा सकती हैं। रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुले रहेंगे।





और भी पढ़े : जिला पंचायत स्टॉल को मिला

रद्द करनी पड़ी स्वच्छता रैली





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ से शुभकामना और आभार लिखे 11 लाख पोस्टकार्ड PMO भेजने की तैयारी

रायपुर नगर निगम साल 2022 में स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने के मकसद से बड़े अभियान चला रहा है। इसी के तहत रायपुर में एक बड़ी स्वच्छता रैली का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें शहर के तमाम सामाजिक संगठन और सरकारी विभाग के सहयोग से एक बड़ा जन समूह शहर की सड़कों पर नजर आता। लेकिन कोविड के बढ़ते खतरे की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।





और भी पढ़े : सामान्य सभा में पार्षदों में मारपीट VIDEO:राजनांदगांव नगर निगम में जमकर हंगामा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link