• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रेत माफिया ने चीर दिया अरपा का सीना
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 10 जनवरी 2022,  11:25 AM IST

हाईकोर्ट का आदेश भी नहीं मानते अफसर; मिली भगत से जारी है खेल, शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं

अरपा में रेत उत्खनन करने के कारण शहर का जल स्तर तेजी से गिर रहा है। इससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। इसे लेकर अरपा अपर्ण महाभियान समिति ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की है। इस याचिका पर कोर्ट ने कलेक्टर को अरपा नदी में अवैध उत्खनन रोकने का आदेश दिया है। दरअसल, रेत उत्खनन के चलते जल स्तर बनाए रखने वाला नदी का स्पंजी सिस्टम समाप्त हो रहा है। नदी से रेत गायब और मिट्टी के टीले, बंजर जमीन नजर आने लगी है।





और भी पढ़े : रिजल्ट से एक दिन पहले दोस्तों के साथ PSC दफ्तर के बाहर खिंचवाई तस्वीर

यहां हो रहे अवैध उत्खनन
तुर्काडीह कोनी से लेकर लोधीपारा, दयालबंद, शनिचरी, दोमुंहानी, बूटापारा, सेंदरी, और नीरतू लमेर तक में सर्वाधिक उत्खनन हो रहा है। लेकिन माइनिंग विभाग के अफसरों को इसकी भनक तक नहीं है। या फिर उनकी सह पर पूरा खेल चल रहा है। रविवार की सुबह कोनी तुर्काडीह पुल के पास रेत उत्खनन कर ट्रैक्टरों में भरा जा रहा था। इसकी सूचना खनिज विभाग और कोनी पुलिस को भी दी लेकिन यहां एक भी अफसर देखने नहीं पहुंचे।





और भी पढ़े : बेटियों को समाज मे उचित स्थान दिलाने नोनी सुरक्षा योजना की भूमिका बनी सार्थक

एक समय पर 15'5 ट्रैक्टर में परिवहन
शहर से लगे नदी किनारों पर रेत के खनन या परिवहन पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद बिना रोक टोक के अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। रविवार को एक समय में 15 ट्रैक्टर ट्रालियों में रेत की लोडिंग हो रही थी।





और भी पढ़े : हरमनप्रीत कौर ने विराट कोहली-रोहित शर्मा और एमएस धोनी की एक शब्द में की तारीफ

अवैध उत्खनन के चलते हादसे की आशंका
लोधीपारा के रहने वालों ने बताया कि खनिज विभाग के अफसरों के साथ ही पुलिस को अवैध उत्खनन की हमेशा शिकायत की जाती है। इसके साथ ही शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि भी लगातार शिकायत करते हैं। लेकिन, विभाग के अधिकारी दिखाने के लिए एक-दो प्रकरण बनाकर जब्ती की खानापूर्ति कर लेते हैं।





और भी पढ़े : जानें किसको क्या कहा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link