• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राजनंदगांव
कोरोना के बीते दो लहर में महाराष्ट्र बार्डर जिले सहित पूरे प्रदेश के लिए बड़ी चुनौती रहा है। इस हिस्से से बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामले जिले में दाखिल हुए। इसके बाद बार्डर को सील कर जांच शुरू की गई। तीसरी लहर से निबटने भी यही रास्ता अपना गया है। लेकिन अब तक महाराष्ट्र बार्डर पर राहत की रिपोर्ट सामने आ रही है।
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 17 जनवरी 2022,  10:24 AM IST

खाद्य नागरिक आपूर्ति सचिव वर्मा ने एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण

सचिव वर्मा ने गोदाम में स्थान एवं स्टैग के संबंध में जानकारी लेते हुए स्टेक प्लान, जमा चावल की गुणवत्ता एवं रैंक प्वांइट का निरीक्षण किया। जहां चावल की गुणवत्ता सही पाई गई। उन्होंने डोंगरगढ़ स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त गोदाम को भारतीय खाद्य निगम के लिए दिए जाने के निर्देश दिए। जिससे जिले को भारतीय खाद्य निगम के लक्ष्य के अनुरूप चावल को राइस मिलर्स द्वारा जमा किए जाने में सुविधा हो। सचिव वर्मा ने जिले के राइस मिलरों से समर्थन मूल्य में उपार्जित धान का उठाव शीघ्रता से कराने तथा कस्टम मिलिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम एवं नागरिक आपूर्ति निगम में शीघ्र चावल जमा करने कहा।





और भी पढ़े : जिले में कोविड रिकवरी रेट हुई 98 प्रतिशत

60 हजार मीट्रिक टन उपार्जन
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिले में 602269 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य में उपार्जन किया गया है। संग्रहण केन्द्रों में 134195 मीट्रिक टन धान का उठाव तथा मिलर्स द्वारा समितियों से 112166 मीट्रिक टन धान का उठाव किया गया है। जिसके विरूद्ध राइस मिलर्स द्वारा भारतीय खाद्य निगम में 18700 मीट्रिक टन चावल तथा नागरिक आपूर्ति निगम में 12370 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है। इस दौरान एसडीएम अरूण वर्मा, डीएमओ गजेंद्र राठौर, एएफओ भुनेश्वर चेलक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





और भी पढ़े :

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link