• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायपुर
छत्तीसगढ़ कोरोना LIVE
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 जनवरी 2022,  11:47 AM IST

24 घंटे में 9 संक्रमितों की मौत; खतरे के साथ राहत भी, अस्पताल में 3 प्रतिशत से कम पॉजिटिव मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 50 हजार 258 सैंपल लिए गए। इन्हीं 24 घंटों के दौरान 5 हजार 614 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 5 हजार 796 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें से केवल 219 लोगों का इलाज ही अस्पतालों में चल रहा था।





और भी पढ़े : भिलाई में खस्ताहाल सड़कों का अनूठा विरोध-प्रदर्शन

रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, बलौदा बाजार, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जिलों में 50 से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आंकड़ों में मुताबिक पिछले 18 दिनों में 30 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय 31 हजार 769 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें से महज 3% लोग ही अस्पतालों में हैं।





और भी पढ़े : DJ की धुन पर जमकर नाचीं

एक दिन में 9 मरीजों की मौत
मंगलवार को प्रदेश भर में 9 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में से दो लोगों को केवल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जबकि शेष 7 लोग दूसरी गंभीर बीमारियों का इलाज कराने आए थे। कोरबा में 3 और दुर्ग, बालोद, रायपुर, धमतरी, बलौदा बाजार और बिलासपुर में एक-एक मरीज की मौत बताई जा रही है। प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 676 हो गया है।





और भी पढ़े : मधुमक्खी के हमले से वनकर्मी की मौत

रायपुर में अब भी सबसे अधिक मरीज
रायपुर में अब भी सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को यहां एक हजार 499 नए मामले सामने आए। दुर्ग में 734 और रायगढ़ में 528 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। इस बीच राजनांदगांव जिला तेजी से खतरे की जद में आया है। मंगलवार को यहां 313 नए मरीज मिल गए। कोरबा में 308, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में 307-307 नए मरीज मिले हैं। बालोद, धमतरी, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, कोण्डागांव और कांकेर में भी 100 से अधिक मरीज मिले हैं।





और भी पढ़े : गर्भवती महिला ने झील में डूब रहे तीन बच्चों की बचाई जान

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link