• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
राजस्थान में 1092 पदों पर होगी JEN भर्ती
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 जनवरी 2022,  11:52 AM IST

40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, 33,800 मिलेगी सैलरी

तीन विभागों में होगी भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से निकली गई इस भर्ती में सार्वजनिक निर्माण विभाग में ( पीडब्ल्यूडी ) जेईएन (डिग्री) के 422 पदों पर और जेईएन (डिप्लोमा) के 66 पदों पर भर्ती होगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ( पीएचईडी ) में जेईएन (सिविल डिग्री) के 204, जेईएन (सिविल डिप्लोमा) के 101, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिग्री) के 37, जेईएन (यांत्रिक-विद्युत डिप्लोमा) के 26 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके साथ ही स्वायत्त शासन विभाग में जेईएन (सिविल-डिग्री) के 145, जेईएन (सिविल-डिप्लोमा) 36, जेईएन (विद्युत-डिग्री) के 44 और जेईएन (विद्युत-डिप्लोमा) के 11 पदों पर भर्ती होगी।





और भी पढ़े : भाकियू में दो फाड़ : टिकैत बंधुओं के लिए करारा झटका

1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की उम्र जरूरी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, वहीं जेईएन भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और भर्ती का सिलेबस भी जल्दी ही चयन बोर्ड अपनी वेबसाइट पर जल्दी अपलोड करेगा।





और भी पढ़े : उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 शिक्षकों का किया गया सम्मान

खिलाड़ियों को 2% आरक्षण
जेईएन भर्ती परीक्षा में स्पोर्ट्स कोटे से 2% आरक्षण भी लागू किया गया है।





और भी पढ़े : गौठानों में कोसा धागा निर्माण के लिए रिलिंग मशीन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

सैलरी
जेईएन भर्ती परीक्षा में चयन होने वाले अभ्यर्थियों का प्रारम्भिक वेतनमान 33,800 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं परिवीक्षा काम में मासिक नियत वेतन राज्य सरकार के अनुसार दिया जाएगा।





और भी पढ़े : जाते-जाते भी बरस रहा मानसून

परीक्षा शुल्क
जेईएन भर्ती के लिए सभी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है, जबकि राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं इस भर्ती का प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इसे आवेदक के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी भेजा जा सकता है।





और भी पढ़े : होटल मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स में प्रवेश हेतु 25 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

आवेदन प्रक्रिया
जेईएन भर्ती के लिए अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। जिसके के लिए उन्हें www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। जहां पर उन्हें रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक कर SSO ID और पासवर्ड डालकर फॉर्म भर सकते हैं। जिनका SSO ID आईडी नहीं है, वह www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। जेईएन भर्ती के लिए आवेदन 21 जनवरी से किया जा सकता है। वहीं इसकी अंतिम तरीख 19 फरवरी है। जेईएन भर्ती की परीक्षा मई में आयोजित हो सकती है।





और भी पढ़े : पड़ोसी ने 4 साल के बच्चे को जिंदा जलाया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link