• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
HAL में 150 पदों पर निकली भर्ती
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 19 जनवरी 2022,  03:18 PM IST

मेरिट के आधार पर होगा सिलेक्शन, आज रात 12 बजे तक कर सकेंगे आवेदन

भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार, एचएएल में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवार को प्रति माह 9 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। इन पदों के लिए इलेक्ट्रॉनिक, कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, एरोनॉटिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने योजना के तहत आज जारी की दूसरी किश्त

वैकेंसी का डिटेल





और भी पढ़े : बेटी जन्मी तो नहीं लेते पैसे

  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी- 80 पद
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी- 70 पद

योग्यता





और भी पढ़े : बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड लाईन की टीम ने

  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी- इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी- इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक

कितना मिलेगा स्टाइपेंड





और भी पढ़े : सीने पर पत्थर पटककर युवक की हत्या

अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को प्रति माह 9000 रुपए सैलरी मिलेगी।





और भी पढ़े : इजराइल ने किया फिलिस्तीन पर एयरस्ट्राइक

सिलेक्शन प्रोसेस





और भी पढ़े : पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 22 मई को

उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। भर्ती से जुड़े डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़े और उसके बाद आवेदन करें।





और भी पढ़े : नेशनल मैथमेटिक्स डे

ऐसे करें आवेदन





और भी पढ़े : 11 करोड़ की लागत से बनी मंडी हो गई तैयार

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link