• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जताई नाराजगी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 जनवरी 2022,  11:19 AM IST

पहले वार्ड-45 के मुक्तिधाम की मरम्मत कराएं उसके बाद ही यहां पर करने देंगे अंतिम संस्कार

इससे नाराज वार्ड के रहवासियों ने गुरुवार को पहले जीर्णोद्धार फिर अंतिम संस्कार का नारा लगाते हुए पार्षद गगन आईच के नेतृत्व में मुक्तिधाम के गेट पर पोस्टर लगाकर ताला जड़ दिया था। हालांकि कुछ देर के बाद ताला खोल दिया गया। पार्षद गगन ने नगर निगम पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में यह मुक्तिधाम जिले का एकमात्र श्मशान स्थल है जहां कोरोना वायरस से हो रहे निधन के बाद शवों को सद्गति दी जा रही है।





और भी पढ़े : थाइलैंड- पब में लगी आग

पिछले दो वर्षों से वार्डवासियों के द्वारा गोकुल नगर मुक्तिधाम की मरम्मत कराने को लेकर लगातार मांग की जा रही है किंतु निगम प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई। मुक्तिधाम में पेयजल की व्यवस्था है और ना ही परिजनों के बैठने की व्यवस्था। पार्षद गगन ने कहा कि हमारा उद्देश्य अंतिम संस्कार जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य पर अवरोध डालना नहीं है किंतु प्रशासन को सचेत करने व मरम्मत के लिए नींद से जगाना है। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि सेवक ऊके, मनमीत सिंह भाटिया, अनिकेत केसरिया, गौरव, कुनाल वे युवा उपस्थित रहे।





और भी पढ़े : ग्राम पंचायत छतरंग में शिविर आयोजन कर राशन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link