• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सबसे ज्यादा केस
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 जनवरी 2022,  11:27 AM IST

काेराेना के 1040 मरीज मिले, इसमें ओमिक्रॉन के 3 केस, 2 की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं, 1 मरीज जयपुर से लौटा

वहीं कोरोना के कुल मरीजों में इस बार सेक्टर-9 के 2 डॉक्टर सहित 8 डॉक्टर, सीआईएसएफ के 30 जवान और 97 बच्चे भी चपेट में आए हैं। पांच डॉक्टर क्रमश: साकेत कॉलोनी, प्रिय दर्शनी परिसर, स्मृति नगर, हाउसिंग बोर्ड और कैलाश नगर में प्रैक्टिस करने वाले हैं। इससे पहले दूसरी लहर में 1 मई को अंतिम बार 1029 मरीज मिले थे। उसके बाद से नए मरीजों की आंकड़ा गिरता गया था। तीसरी लहर में अधिकतम 922 मरीज 11 जनवरी को मिले थे। कोरोना संक्रमण का एक दिन में 1000 के पार आंकड़ा पहली बार पहुंचा है।





और भी पढ़े : -100आकांक्षी-100 जिलों पर सख्त हुए केंद्रीय मंत्री

जाने कहां मिले 5 से ज्यादा मरीज
टाउनशिप में सेक्टर-3, 7, 5, 9, 10 और हॉस्पिटल सेक्टर, हुडको, चौहान टाउन/ग्रीन वैली, गणपति विहार, आदर्श नगर, तालपुरी, सुपेला, लक्ष्मी नगर, वैशाली नगर, कैंप, सुपेला, शांति नगर, महेश कॉलोनी, आरटीसी सीआईएसएफ उतई, रिसाली सेक्टर, मरोदा और रूआबांधा सेक्टर, पदुमनगर।





और भी पढ़े : सरकारी आंकड़ों में 5000 का हेरफेर

लगातार छठवें दिन फिर मौत हुई
लगातार छठवें दिन जिले के कोरोना मरीज की मौत हुई है। तीसरी लहर में मौतों का सिलसिला 11 जनवरी से जारी है। छह दिनों में चार दिन जिले के दो-दो मरीजों की मौत और दो दिन एक-एक मरीज की मौत हुई है। छह दिनों में जिले के कुल 10 कोरोना मरीजों ने दौरान इलाज दम तोड़ दिया।





और भी पढ़े : सरकार बोली- सभी मौतें कोरोना से नहीं

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link