• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 जनवरी 2022,  11:22 AM IST

कटंगीकला में घर-घर पहुंचेगा पेयजल पाइप लाइन विस्तार करने की तैयारी

मुख्य अतिथि घम्मन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने बहुत बड़ी ग्रामीण आबादी के लिए योजना बनाई है। कांग्रेस सरकारों ने कभी भी आम आदमी की चिंता नहीं की है, इसलिय ग्रामीण आबादी साफ पानी पीने के लिए तरस रही थी, जिसे ध्यान में रखकर जल जीवन मिशन की शुरुआत की। जल जीवन मिशन से गांव के सभी घरों में शुद्व पेयजल मिलेगा। इसके लिए पूरे संसदीय क्षेत्रों के ज्यादातर गांवों में स्वीकृति दिलाने पर सांसद पांडे का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पीएचई विभाग के सब-इंजीनियर दिनेश धुर्व, ठेकादार के अलावा पंच संतोष पटेल, प्रेमलाल पटेल, लता वर्मा, शिवबती निषाद, दुधे पटेल, प्रेमलाल वर्मा, घासी लाल आदि मौजूद थे।





और भी पढ़े : कांकेर में अब नए समय पर लगेंगी कक्षाएं

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link