• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सड़क पर पुलिस जवान से गुंडागर्दी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 जनवरी 2022,  06:29 PM IST

रेड सिग्नल क्रॉस करने पर रोका तो पहले जवान पर कार चढ़ाने की कोशिश, फिर की पिटाई

पुलिस जवान से बदसलूकी करने वाले दो युवकों का नाम अविनाश सिंह (27) और राजकुमार ( 25) है। ये दोनों बदमाश भिलाई में रहने हैं, और दोनों झारखंड के निवासी हैं। भिलाई के टाटा मोटर्स के शोरूम में काम करते हैं। शोरूम की गाड़ी से दोनों रायपुर गए थे, और वापस लौटने के दौरान पुलिस से बदसलूकी और मारपीट किया।





और भी पढ़े : आदेश के परिपालन के बाद ही प्रकरण नस्तीबद्ध करें - डॉ अलंग

सोमवार की सुबह ये दोनों अपनी कार से रायपुर आए और लौटते वक्त शारदा चौक पर पुलिस जवान जयदेव मिश्रा से भिड़ गए। दोनों पूरी रफ्तार में रेड सिग्नल क्रॉस कर निकलना चाह रहे थे। जयदेव इनकी कार के सामने आ गया और रुकने का इशारा किया। उसने दिखाया कि रेड सिग्नल क्रॉस करके जाना नियमों का उल्लंघन है, गाड़ी साइड में लगाइए।





और भी पढ़े : कीचड़ में गाड़ियां फंसीं

जवान सामने था और एक्सीलेटर पर पांव
अविनाश से जवान को हटने की चेतावनी देकर गाड़ी आगे बढ़ानी शुरू की। कार पुलिस जवान जयदेव को कुचल सकती थी। बार बार अविनाश कार को रेस कर बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। जब जयदेव सामने से नहीं हटा तो अविनाश और इसका साथी गाड़ी से उतरे और जयदेव को पीटने लगे। सड़क पर भीड़ लग गई। जैसे-तैसे जयदेव ने खुद को इनसे अलग किया।





और भी पढ़े : बसंतपुर पुलिस द्वारा अवैध हुक्का बार संचालक के खिलाफ कार्यवाही

इस कांड के बाद गोलबाजार की पुलिस ने अब दोनों ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर सरकारी काम में बाधा के अलावा आईपीसी की धारा186, 332, 353, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने इन दोनों युवकों के परिजनों से संपर्क करके उन्हें भी इस बारे में जानकारी दे दी है।





और भी पढ़े : भारत में 42 लाख लोगों की मौत की आशंका

इससे पहले रविवार को मोवा इलाके में कुछ ऑटो चालकों ने आर्मी के जवान पर हमला कर दिया था,जब वो अपने माता पिता को अस्पताल लेकर जा रहा था। इस मामले में भी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया गया है।





और भी पढ़े : न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link