• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बेमेतरा के सरकारी स्कूल में 23 बच्चे पॉजिटिव
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 27 जनवरी 2022,  12:36 PM IST

सभी बच्चे 10वीं क्लास के, होम आइसोलेट किए गए; स्कूल 5 दिन के लिए बंद

बेमेतरा के बेरला पंचायत क्षेत्र के देवभूमि देवरबीजा स्थित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 5 टीचरों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाले 259 बच्चों का एंटीजन टेस्ट किया गया था। इसमें से 23 बच्चे संक्रमित मिले हैं। जिले में पहला मामला है, जब इतनी बड़ी संख्या में बच्चे पॉजिटिव आए हैं। इनके अलावा नवागढ़ और बेमेतरा ब्लॉक में भी 25 बच्चे संक्रमित मिले हैं।





और भी पढ़े : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री दुर्ग के ठकुराइनटोला में लक्ष्मण झूले का करेंगे भूमिपूजन

बेरला SDM संदीप ठाकुर ने बताया कि स्कूल को 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि बाकी टीचर स्कूल आते रहेंगे। क्षेत्र प्रभारी खिया सिंह ने बताया गया कि बच्चों की एंटीजन किट से जांच की गई थी। किसी भी बच्चे को कोई परेशानी नहीं है। टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। जिले में पिछले 48 घंटे में 131 नए केस मिले हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 307 हो गई है। वहीं अब तक 317 मरीजों की मौत हो चुकी है।





और भी पढ़े : कोरिया जिले में सर्दी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link