• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
IOCL में 626 अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 30 जनवरी 2022,  02:34 PM IST

12वीं पास अभ्यर्थी 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, 6 फरवरी को एग्जाम

कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स





और भी पढ़े : चयनित अभ्यार्थीयो ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात

पदों के लिए कैटेगरी पदों की संख्या





और भी पढ़े : CG पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय -100ज्वैलथीफ-100

जनरल 317
ईडब्ल्यूएस 47
एससी 109
एसटी 17
ओबीसी (एनसीएल) 136
पीडब्ल्यूडी 25
   

योग्यता





और भी पढ़े : निगम का खजाना खाली

मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं (इंटर मीडिएट) परीक्षा पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

आयु सीमा





और भी पढ़े : Bihar विधानसभा में निकली भर्तियों के लिए आज से करें अप्लाई

योग्य आवेदकों की उम्र 31 दिसंबर 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।





और भी पढ़े : 10वीं पास भी पा सकते हैं ये नौकरी

सिलेक्शन प्रोसेस





और भी पढ़े : मेट्रो सिटी की तर्ज पर भिलाई में लगेंगे यूनीपोल

कैंडिडेट्स को रिटन एग्जाम (अवधि 90 मिनट) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और अन्य पैमानों को पूरा करने के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।





और भी पढ़े : एलन मस्क की कंपनी ने रचा इतिहास

ऐसे करें आवेदन





और भी पढ़े : 4 आम लोगों को रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link