• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
धमतरी के नगरी दुबराज को जी.आई.टैग मिलने से विश्वभर में फैलेगी इसकी सुगंध
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 4 फरवरी 2022,  10:12 AM IST

   ध्यान रहे नगरी के सिहावा पहाड़ और महानदी के किनारे में तराई क्षेत्र में नगरी दुबराज की उत्पत्ति मानी जाती है। इस चावल की खासियत यह है कि यह बहुत ही सुगंधित होता है और इसके दाने पतले होते हैं। यह पकने के बाद बेहद नरम और मुलायम होता है। एक एकड़ में अधिकतम 8 से 10 क्विंटल तक उपज मिलती है। यह एक दीर्घ अवधि की धान की किस्म है। आत्मा और कृषि विकास योजना के तहत फिलहाल नगरी के 800 से एक हजार एकड़ क्षेत्र में इसकी खेती की जा रही है। अब इसे जीआई टैग मिलने से किसानों की आय में वृद्धि और इस चावल की महत्ता बढ़ेगी। इससे उम्मीद है कि नगरी दुबराज की सुगंध पूरे विश्व में फैलेगी।





और भी पढ़े : 8 व 10 अगस्त को रोजगार पंजीयन शिविर एवं पंजीयन मार्गदर्शन का होगा आयोजन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link