• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जनसमस्याओं का निराकरण समय सीमा में हो : मुख्यमंत्री श्री बघेल,
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 6 फरवरी 2022,  05:09 PM IST

01 मार्च 2022 से जनशिकायतों के निराकरण की स्थिति की ऑनलाईन मानिटरिंग की सुविधा प्रारम्भ करने का प्रयास करें,

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सामान्यजन से जुड़े विभागों जैसे राजस्व, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य तथा नगरीय निकाय से सम्बंधित जनसमस्याओं का समय सीमा में निराकारण सुनिश्चित करने के लिए जनसमस्याओं के आवेदनों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं।





और भी पढ़े : ट्रेक्टर ट्राली हेतु निविदा दर आमंत्रित

 





और भी पढ़े : शासकीय कार्यवाहियों में ‘विकलांग‘ की जगह अब ‘दिव्यांग‘ शब्द का होगा प्रयोग

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह प्रयास किया जाये कि 01 मार्च 2022 से जनशिकायतों के निराकरण की स्थिति की ऑनलाईन मानिटरिंग की सुविधा आरंभ हो जाये। उन्होंने कहा है की मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव के स्तर से जन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही आम जन के लिये यह सुविधा हो कि राज्य के किसी भी भाग से वह घर बैठे अपनी समस्या दर्ज करा सके तथा उसे घर बैठे ही समस्या के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी मिले।





और भी पढ़े : -100कबूतरी बहुत सुंदर थी-100

 





और भी पढ़े : स्वरोजगार हेतु अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग से मंगाए गए आवेदन

इस व्यवस्था के प्रारंभ होने से नागरिकों को दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और उनकी समस्याओं का घर बैठे ही समाधान हो सकेगा।





और भी पढ़े : जमीन विवाद को लेकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को छुरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।*

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link