• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
उत्पादन का नया रिकॉर्ड
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 फरवरी 2022,  10:34 AM IST

विश्व की सबसे लंबी रेल पटरी बनाने वाले यूआरएम ने फिर बनाया रिकार्ड

4 फरवरी को कायम दैनिक उत्पादन के रिकार्ड के साथ-साथ इन रेल पटरी के निरीक्षण में 95.55 प्रतिशत स्वीकृति दर प्राप्त कर स्वीकृति का भी एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हुआ है। इस नए कीर्तिमान ने इससे पूर्व 23 जुलाई को स्वीकृति दर 95.4 प्रतिशत के रिकार्ड को पीछे छोड़ा। इस प्रकार संयंत्र में लगातार ब्लूम रोलिंग का रिकार्ड बन रहा है। एक्सपर्ट्स की निगरानी में प्रोडक्शन जारी है।





और भी पढ़े : ट्विटर को दिए कई मौके

मर्चेंट मिल ने भी 75 एमएम एंगल की रोलिंग किया
इधर मर्चेंट मिल ने 4 फरवरी, 2022 को एसएमएस-3 से प्राप्त बिलेट्स का प्रयोग करते हुए 75x75x6 मिलीमीटर वाले एंगल के 1882 टन रोलिंग करने में सफलता हासिल की। इस सफलता के साथ मर्चेंट मिल ने 6 अक्टूबर, 2021 को स्थापित 1863 टन रोलिंग के अपने रिकार्ड को पीछे छोड़ा। पूर्व में मर्चेंट मिल, एसएमएस' व बीबीएम रूट से प्राप्त बिलेट से मर्चेंट प्रोडक्ट्स की रोलिंग किया है।





और भी पढ़े : नया आईटी कानून जानबूझकर नहीं माना

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link