• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
एक्टिव मरीजों की संख्या 957 हुई
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 फरवरी 2022,  10:44 AM IST

1 सीआईएसएफ जवान सहित जिले में 195 मरीज मिले, 155 रिकवर भी हुए, 3 की मौत

रविवार को मिले नए मरीज और पुराने मरीजों की रिकवरी के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 957 हो गई है। जिले में अब तक मिले कुल कोरोना मरीज अब 115125 हो गई है। इनमें 112301 मरीजों के रिकवर हो चुके हैं। रविवार को हुई 3 कोरोना मौतों को मिलाकर 1881 मरीजों की मौत हो गई है। इस प्रकार कोरोना से मौतें बढ़ी हैं।





और भी पढ़े : ​​​​​​​बेमेतरा को CM भूपेश बघेल समर्पित करेंगे 477 करोड़ के विकास कार्य

टाउनशिप के सेक्टर-5 और 9 में मरीज ज्यादा
टाउनशिप में सेक्टर-5, 9, हास्पिटल सेक्टर, हुडको, वैशाली नगर, नेहरू नगर, कोहका, जुनवानी, हरी नगर, मालवीय नगर, बोरसी, जयंती नगर, लक्ष्मी नगर, आशीश नगर, मैत्री नगर, सुंदर नगर, राम नगर, सुपेला, टंकी मरोदा, रूआबांधा सेक्टर, मरोदा सेक्टर, कैंप, खुर्सीपार, पॉवर हाउस, विद्या विहार, कातुल बोर्ड, सुभाष नगर, ग्रीन वैली, चौहान टाउन आदि। इन क्षेत्रों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज हैं, जिनका होम आइसोलेशन में रहकर इलाज किया जा रहा है।





और भी पढ़े : जिले के अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण प्रारंभ

एक बार फिर संक्रमण दर 4 % बढ़कर 11 % हो गई
जिले की संक्रमण दर रविवार को शनिवार से 4 % बढ़ गई है। शनिवार को यह 7 % रही। रविवार को कुल 1686 संदिग्ध सैंपलों की जांच करने पर 195 संक्रमित मिले है। इससे संक्रमण दर 11.5 % आई है, जो कि शनिवार से 4 % ज्यादा है। लेकिन पिछले पांच दिनों के औसत संक्रमण दर 11 % के पार नहीं गई है। इस प्रकार जिले में रविवार को संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पिछले करीब 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या में कम और ज्यादा की स्थिति बनी हुई है। लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं।





और भी पढ़े : खाड़ी में बन रहा सिस्टम:30 को जिले में अच्छी बारिश की संभावना

मौतें नही थम रही, पिछले 6 दिनों में 22 मौतें हो चुकी
जिले की संक्रमण दर भले औसतन कम हो गई लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। 14 जनवरी से शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी है। फरवरी के 6 दिनों में कुल 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। तीसरी लहर शुरू हुए अबतक कुल 41 दिन हो गए हैं। इतने दिनों में जिले के 78 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इस प्रकार मौतों के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार अस्पताल में भर्ती मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो रही है। पिछले 15 दिनों में कोरोना के जान गंवाने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस पर लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है।





और भी पढ़े : मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया

भिलाई में सबसे ज्यादा 79 नए संक्रमित मिले





और भी पढ़े : कार्य जारी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link