• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जगदलपुर में 418 कब्जाधारियों को रेलवे का नोटिस
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 11 फरवरी 2022,  05:59 PM IST

15 दिन में मकान करना होगा खाली; कलेक्टर बोले- सब को किया जाएगा व्यवस्थापित

दरअसल, इसी वार्ड की 40 से ज्यादा महिलाओं ने कांग्रेसी पार्षद कोमल सेना के खिलाफ PM आवास दिलाने के नाम पर कमीशन लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। 2 दिन पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित महिलाओं ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की थी। राज्यपाल को मामले के संबंध में जानकारी दी थी।





और भी पढ़े : टीचिंग प्रोफाइल : प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती

इधर रेलवे ने इस मामले में अपने ही दो कर्मचारियों को भी निलंबित कर दिया है। चौकीदार हरिदार और चंद्रमणि ने अपने सरकारी क्वार्टर को किराए पर दिया था। जिसकी शिकायत रेलवे से की गई थी। रेलवे ने दोनों कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की है। इधर, जवाहर नगर वार्ड के पूर्व पार्षद और कांग्रेसी नेता जोहन सुता को भी रेलवे ने कब्जा खाली करने नोटिस थमाया है।





और भी पढ़े : कलेक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजी का निरीक्षण

रेलवे के आइडब्लू विभाग के उप अभियंता मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गुरुवार तक मेटगुड़ा और डोंगरीपारा इलाके में कुल 200 लोगों नोटिस थमाया गया है। इससे पहले झोपड़ी इलाके में रहने वाले 178 और रेलवे कॉलोनी में रहने वाले 40 लोगों को नोटिस दिया गया है। अब तक 418 लोगों को 15 दिनों के अंदर जगह खाली करने नोटिस दिया जा चुका है।





और भी पढ़े : अधिकारी-कर्मचारियों ने ली संविधान की शपथ

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link