• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मुंगेली
जुए की फड़ में कार्रवाई नहीं की तो नप गए
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 फरवरी 2022,  01:57 PM IST

वीडियो भी हुआ था वायरल, IG ने किया निलंबित; यहां रोज लगता था 50 लाख रुपए का दांव

बताया जा रहा है कि पथरिया इलाके से लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां बड़े पैमाने में जुआ खिलाया जा रहा है। जिसके शिकायत पुलिस से भी की जा रही थी। मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिसके चलते पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में थी।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ और विदर्भ के बीच रहा है पुराना संबंध : श्री भूपेश बघेल

इधर, लगातार शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो किसी ने पथरिया इलाके के जुए की फड़ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बड़ी संख्या में जुआरी जुआ खेलने नजर आ रहे हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जंगल में बड़ी संख्या लोग जमा हुए हैं। सभी जुआ खेलने में मस्त थे।





और भी पढ़े : राजाडेरा से दो किमी आगे बढ़ा हाथी दल अब दिन में खेती-बाड़ी देख रहे हैं

ये वायरल वीडियो पथरिया के कुठेली गांव बताया जा रहा है। जहां लग्जरी कार में दूसरे जिले से भी लोग जुआ खेलने के लिए पहुंचते थे। आस-पास के लोगों ने बताया कि यहां रोज करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा का दांव लगाया जाता था। इस बीच पूरे घटनाक्रम का वीडियो आईजी के पास पहुंच गया। तब आईजी ने ये कार्रवाई की है।





और भी पढ़े : पथ संचलन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link