• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जनचौपाल में मिले 55 आवेदन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 14 फरवरी 2022,  05:04 PM IST

गरियाबंद 14 फरवरी 2022/ कलेक्टर नम्रता गांधी ने सोमवार को आयोजित जनचौपाल में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे 55 नागरिकों की समस्या सुनी। जनचौपाल में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। जन चौपाल में आज ग्राम झरगांव के देवकी व दसमत मरार ने बिजली बिल की अधिक राशि आने की शिकायत की। वहीं बुइरगांव के रूखमणी बाई ने राशन कार्ड में नाम जोड़ाने एवं काटे गए नाम को पुनः जोड़ने आवेदन दिया। ग्राम दर्रीपारा के हिमानी देवांगन तेंदूपत्ता बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनकी मॉ की आकस्मिक मृत्यु हो गई है। ग्राम खरहरी के वार्ड क्र.-07 के नागरिको ने पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने,ग्राम पंडरीपानी में अतिवृष्टि से हुए मकान क्षतिग्रस्त का मुआवजा दिलाने, शासकीय भूमि में अवैध कब्जा को हटाने के लिए पीपरछेड़ी के ग्रामीणों ने आवेदन सौंपा। इसी तरह जनचौपाल में राशनकार्ड , वन अधिकार,आवास आदि के आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समय-सीमा में आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश दिए है।
क्रमांक - 775/पोषण





और भी पढ़े : सुराजी ग्राम योजना से लौटी किसानों के चेहरे पर खुशी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link