• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
नारायणपुर
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 29वी वाहिनी ने धौड़ाई में किया सिविक एक्शन कार्यक्रम
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 15 फरवरी 2022,  10:32 AM IST

युवाओं को प्रतियोगी परिक्षाआंे की तैयारी करने सामान्य ज्ञान की पुस्तकों का किया वितरण

     इस कार्यक्रम में सेनानी 29वी वाहिनी श्री समर बहादुर सिंह, ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो वह साझा कर सकते है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आप लोगों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर वाहिनी के डॉ0 राहूल रावत (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ0 रूप ज्योति लश्कर (सहायक सेनानी/वैटनरी), संदीप कलकल (सहायक सेनानी) व बाबर अभीजीत (सहायक सेनानी) एवं स्थानीय गॉव के सभी सरपंच, महिला मंडल, स्थानीय स्कूल के बच्चे व अघ्यापकगण उपस्थित थे। वाहिनी के इस पहल से ग्रामीणों में सुरक्षा बलो के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा हुई है।





और भी पढ़े : UAPA क़ानून पर दिल्ली हाई कोर्ट की कड़ी टिप्पणी का क्या असर होगा?

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link