• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
अब यूनिफॉर्म में ही जाना होगा स्कूल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 16 फरवरी 2022,  01:16 PM IST

प्राइवेट स्कूलों ने अनिवार्यता खत्म की, BJP बोली- खास वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश; आदेश रद्द

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रमुख राजीव गुप्ता ने आदेश जारी किया था। इसमें उन्होंने लिखा कि सभी स्कूल खुल गए हैं। हमने सर्व सम्मति से फैसला लिया है कि सत्र 2021-2022 में यूनिफॉर्म की अनिवार्यता नहीं रहेगी। इसी आदेश के बाद सियासी बवाल खड़ा हुआ।





और भी पढ़े : कोरोना के शुरूआत से ही लगभग 190 अवारा कुत्तों को खिला रहा है चिकन बिरयानी

भाजपा ने लगाए ये आरोप
भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि जब देश में हिजाब पर बहस छिड़ी है। ऐसे में यहां प्रशासनिक दबाव डालकर तुष्टीकरण के लिए राजनीति की जा रही है। जानबूझकर प्राइवेट स्कूलों से इस प्रकार का सर्कुलर जारी करवाया जा रहा है, स्कूल में यूनिफॉर्म से अनुशासन आता है। ये खास वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश है।





और भी पढ़े : नए पंचायत भवन मिलने से ग्रामीणों में खुशी

फिर ये कहते हुए लिया आदेश वापस
इस मामले के विवादित होते ही स्कूल एसोसिएशन ने आदेश को ये कहते हुए वापस लिया- पैरेंट्स की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर यूनिफॉर्म में छूट दी गई। अनिवार्यता को खत्म करने का आदेश जारी किया गया, मगर इस आदेश को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, इसलिए ये आदेश वापस लिया जाता है।





और भी पढ़े : पंचायत के कामों में आई तेजी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link