• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंर्तगत 16 जोड़े का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 18 फरवरी 2022,  10:40 AM IST

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंर्तगत आज विकासखंड मुख्यालय पलारी में 16 जोड़े का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुन्तला साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेन्द्र वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष हर्षवर्धन जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर, सुनील कुर्रे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भारती साहू, सुश्री खुश्बु बंजारे सदस्य श्रीमती पूर्णिमा बिरेन्द्र महेश्वरी उपस्थित रहे। कन्या विवाह में शामिल होने वाले जोड़ो को विभाग की ओर से 25 हजार रूपये स्वीकृत किया जाता है। जिसमें 19 हजार रुपये का उपहार सामग्री, 1 हजार रूपये का चेक, बैंक ड्राफ्ट तथा शेष 5 हजार रूपये राशि विवाह आयोजन में खर्च किया जाता है। विवाह हेतु कन्या का उम्र 18 वर्ष तथा वर का उम्र 21 वर्ष पूर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही। विवाह कार्यक्रम में शामिल प्रति जोड़ों को हर्षवर्धन वर्मा द्वारा साड़ी का वितरण किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत बाल विवाह को रोकने, निर्धन परिवार में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, फिजूलखर्ची, दहेज के लेने-देन की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छोटे-छोटे स्तर पर कन्या विवाह का आयोजन करने कहा गया है। इसके तहत पलारी में आज 16 जोड़े मुख्यमंत्री कन्या विवाह में लाभांवित तथा दामाखेड़ा में 18 फरवरी को 12 जोड़े एवं भाटापारा के सिंगारपुर में 19 फरवरी को 14 जोड़े का सामुहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित होगा। कन्या विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़े एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों से फार्म प्राप्त कर जोड़ों का पंजीयन करा सकते है। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मैदानी अमलों को अधिक से अधिक जोड़े तैयार करने एवं आमजनों से अधिक से अधिक लोगो को योजना का लाभ लेने की अपील की गई है।





और भी पढ़े : टीचर ने कहा- लगता नहीं था कि गंदी फिल्मों में काम करेगी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link