• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
अवैध प्लाटिंग कर धोखाधड़ी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 फरवरी 2022,  12:16 PM IST

लुकेश साहू की जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने के मामले में पटवारी की गिरफ्तारी के लिए सीएम से मिला सैनिक

इस मामले में लुकेश की शिकायत पर पुलिस ने 20 जनवरी 2022 को पटवारी तुलसी साहू समेत अन्य के खिलाफ धारा 420, 34, 120, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया। केस दर्ज होने के बाद से रोपी पटवारी और अजय कुर्रे फरार है। कोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत भी खारिज कर दी है।





और भी पढ़े : काउंसलर चयन हेतु 2 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

गिरफ्तारी नहीं होने के लेकर लुकेश ने दो दिन पहले इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है। सैनिक के मुताबिक उसने वर्ष 2010 में पार्टनर अश्विनी चंद्राकर के साथ मिलकर अरसनारा में जमीन खरीदी थी।





और भी पढ़े : कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण शिविर 14 सितम्बर से

उक्त जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करके पटवारी ने मोदित पटेल, अजमेर सिंह, अखिलेश कालबेले के साथ मिलकर अवैध प्लाटिंग करके बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में मोदित को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के मुताबिक मामले में पुलिस की विवेचना जारी है। फिलहाल पुलिस फरार पटवारी की तलाश में जुटी हुई है।





और भी पढ़े :  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 1 जून से 15 जून 2022 तक प्रतिदिन कार्यालयीन समय में वृहद पैमाने पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link