• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
सड़क हादसे में रायपुर के कारोबारी की मौत
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 21 फरवरी 2022,  06:08 PM IST

ओपन जीप में परिजनों के साथ मंदिर जाने निकला था, पीछे से आई गाड़ी ने मार दी टक्कर

इस हादसे में जिस एसयूवी ने जीप को टक्कर मारी उसमें बैठे तीन लोग भी घायल हैं। सभी को अभनपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभनपुर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम तक इनमें से कोई भी फिलहाल बात कर पाने की स्थिति में नहीं है। सिर्फ घटना के फौरन बाद मृतक के भाई ने बताया था कि वो लोग रायपुर से धमतरी के अंगारमोती मंदिर जाने निकले थे।





और भी पढ़े : कोरोना का दौर बदलती तस्वीरें

ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे का शिकार हुए रायपुर के व्यवसायी संजय जंघेल उर्फ संजू हैं। ये परिवार के साथ रायपुर में स्टेशन रोड़ लोधीपारा में रहते हैं। ओपन जीप इनका छोटा भाई शिव शंकर ऊर्फ तुलसी जंघेल चला रहा था। सात पारा पेट्रोल पम्प के पहले पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा CG 10 BF 5566 के ड्राइवर ने ओवरटेक करते हुए ओपन जीप को टक्कर मार दी।





और भी पढ़े : कोविड मरीजों के उपचार पर प्रतिबंध

जीप चला रहे शिवशंकर उर्फ तुलसी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे जुगेश जंघेल , राजा जंघेल और यतिन्द्र जंघेल भी घायल हो गए। पुलिस ने ब्रेजा के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है, मगर उसके भी घायल होने की वजह से जांच आगे नहीं बढ़ी है। घायलों के सामान्य होने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे।





और भी पढ़े : से हाई कोर्ट पंहुचा अस्पताल प्रबंधन

 





और भी पढ़े : महिला मोर्चा के द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट का किया गया वितरण

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link