• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रेडक्रास सोसायटी द्वारा 2 हितग्राहियों को बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 23 फरवरी 2022,  10:20 AM IST

  मनोज कुमार पिता जवाहर लाल ग्राम बोकरामुडा तहसील  बलौदा ज द्वारा अपने पुत्र दिव्य कुमार उम्र 04 माह, जो कि जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित है को सत्य साई हास्पिटल रायपुर आने-जाने और रुकने के लिए दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता चेक द्वारा प्रदान की गई। इसी प्रकार श्रीमती लकेश्वरी सूर्यवंशी पति श्री सुरेन्द्र सूर्यवंशी ग्राम अफरीद थाना-सारागांव के पुत्र यादराम उम्र 03 वर्ष 06 माह जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है। चिकित्सकों द्वारा इनका एम.आर.आई. कराने की सलाह दी गई है। उनके एम.आर.आई. और आने-जाने के लिए दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता चेक द्वारा प्रदान की गई। इस तरह कुल बीस हजार रुपए की राशि आर्थिक रूप से गरीब परिवार को जिला रेडक्रास सोसायटी जांजगीर-चांपा द्वारा प्रदान की गई।
युवाओं के लिए होटल मैनेजमेंट में स्वर्णिम अवसर : आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी
दुर्ग 22 फरवरी 2022/राज्य होटल प्रबंधन खान-पान तकनीक एवं पोषण आहार रायपुर छत्तीसगढ़ में होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रशिक्षण के लिए आवेदन मंगाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले के युवा होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते हैं। आईएचएम रायपुर द्वारा बीएससी हॉस्पिटलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग जैसे कोर्स मुहैया कराए जा रहे हैं। इन कोर्सों की न्यूनतम योग्यता 50 प्रतिशत के साथ 12 वीं रखी गई है। जिसमें अंग्रेजी का विषय होना अनिवार्य है। बीएससी हॉस्पिटलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 3 वर्ष है तथा अन्य कोर्स की अवधि 1.5 वर्ष है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2022 है। विस्तृत जानकारी के लिए आदिवासी विकास शाखा दुर्ग में संपर्क कर सकते है।
 





और भी पढ़े : मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई 423 डबरी

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link