• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मनरेगा से 60 महिलाओं को मिला मातृत्व भत्ता का लाभ
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 फरवरी 2022,  10:24 AM IST

मातृ एवं शिशु देखभाल की दिशा में प्रभावी कदम शिशुवती महिलाओं के चेहरे पर आई मुस्कान

जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद पंचायत कोरबा में 09, करतला में 13, कटघोरा में 09, पाली में 12 एवं पोड़ी उपरोड़ा मे 17 कुल 60 पंजीकृत शिुशुवती महिलाओं को मातृत्व भत्ता के रूप में प्रति महिला पांच हजार 790 रूपये की दर से राशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत् गर्भवती महिलाओं को प्रसूति अवधि के दौरान मांग के आधार पर एक माह की मजदूरी के बराबर राशि ‘‘मातृत्व अवकाश भत्ता‘‘ के रूप में दी जाती है। यह राज्य पोषित योजना है। इस योजना का उद्देश्य प्रसूति अवधि के दौरान जॉब कार्डधारी महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार तथा स्वास्थ्य शिशु जन्म के लिए सहायता उपलब्ध कराना है।

मातृत्व भत्ते के लिए पात्रता- आवेदित महिला का नाम मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत परिवार को जारी जॉब कार्ड में अंकित होना चाहिए। आवेदित महिला द्वारा मनरेगा के अंतर्गत विगत 12 माह में कम से कम 50 दिवस का कार्य किया हो। मातृत्व भत्ता के लिए जीवित शिशु जन्म होने बाबत् अनिवार्यता नहीं है, अर्थात (स्टिल बर्थ) अभी जन्मे बच्चे की स्थिति में भी यह भत्ता दिया जावेगा। मातृत्व भत्ता हेतु आवेदन आवेदिका को संबंधित ग्राम पंचायत में जमा करना होता है। आवेदन के साथ गर्भधारण की पुष्टि हेतु निकटस्थ मितानिन द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जाता है। सामान्यतः आवेदन गर्भधारण के तृतीय तिमाही से पूर्व या दौरान दिया जाता है लेकिन यदि किसी आवेदिका द्वारा इस अवधि में आवेदन नहीं दिया गया हो, तो उन्हें मातृत्व भत्ता से वंचित नहीं रखा जाएगा, बशर्त प्रसूति के एक माह के अंदर आवेदन प्रस्तुत किया गया हो। मातृत्व भत्ते के तहत महिला को प्राप्त राशि उसके द्वारा किये गये कार्य तथा बेराजगारी भत्ते के लिए किये भुगतान की राशि के अतिरिक्त होती है।





और भी पढ़े : कार्यक्रम अधिकारी ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link