• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
नया बिजली कनेक्शन चाहिए तो दीजिए मिस्ड कॉलनया बिजली कनेक्शन चाहिए तो दीजिए मिस्ड कॉलनया बिजली कनेक्शन चाहिए तो दीजिए मिस्ड कॉल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 1 मार्च 2022,  03:56 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने जारी किया नंबर, ऑनलाइन भरा जाएगा फॉर्म

मोर बिजली ऐप से भी कर सकेंगे आवेदन
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक हर्ष गौतम ने बताया, प्रबंधन ने नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन का नया सिस्टम शुरू किया है। इसमें उपभोक्ता को बिजली दफ्तर जाए बिना ही बिजली कनेक्शन मिलेगा। इंटरनेट पर ऑनलाइन तथा मोर बिजली ऐप के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। जिन उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की समस्या होगी, उनके लिए मिस्ड कॉल सर्विस शुरू की गई है।





और भी पढ़े : कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड में 300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

मिस्ड कॉल जाते ही विभाग के काल सेंटर के ऑपरेटर पलटकर फोन करेंगे। मिस्ड कॉल करने वाले उपभोक्ता से जानकारी लेकर ऑनलाइन फार्म भरा जाएगा। कंपनी के प्रबंधन निदेशक ने बताया, ग्रामीण क्षेत्र के वे उपभोक्ता जो इंटरनेट नहीं चला पाते, अब मिस्ड कॉल के जरिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।





और भी पढ़े : 2 अगस्त से आरंभ होंगे स्कूल

आसानी से याद हो इसके लिए विशेष नंबर
अधिकारियों ने बताया मिस्ड कॉल सुविधा वाले नंबर को उपभोक्ता आसानी से याद रख सकें इसके लिये विशेष नंबर लिया गया है। इसमें पहला अंक 7 फिर 40-40-40 और 625 अंक डायल कर मिस्ड कॉल किया जा सकता है। यह सुविधा 24 घंटे तथा सप्ताह के सातों दिन चालू रहेगी।





और भी पढ़े : सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में भी चलाई जाएगी सैनिटाइजेशन की मुहिम

पैसा जमा करने के 3 से 5 दिन में मिलेगी बिजली
अधिकारियों ने बताया, नई प्रक्रिया में आवेदन की औपचारिकता पूरी होने के तत्काल बाद उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए डिमांड राशि की जानकारी भेजी जाएगी।जिसका भुगतान होने के 3 से 5 दिनाें के भीतर बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। सर्विस केबल लगने पर तत्काल खंभे से कनेक्शन दे दिया जाएगा। नए बिजली कनेक्शन में दिक्कत आने पर एनर्जी इंफो-टेक सेंटर के अधीक्षण अभियंता आर.पी. नामदेव से नंबर 0771-2574126 पर संपर्क किया जा सकता है।





और भी पढ़े : महंत की इच्छा पर बोले CM भूपेश

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link