• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बालोद
संभागायुक्त श्री कावरे ने गुण्डरदेही और डौण्डी के तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 2 मार्च 2022,  09:58 AM IST

सल्हाईटोला के गौठान में आजीविकामूलक गतिविधियों का लिया जायजा

संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा न्यायालय में अर्थदंड पंजी, दायरा पंजी, निरीक्षण पंजी की जांच की गई। उन्होंने कैश पंजी अपूर्ण पाए जाने पर तहसीलदार गुण्डरदेही श्री विनोद कुमार साहू एवं तहसीलदार डौण्डी सुश्री नेहा ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। श्री कावरे ने गुण्डरदेही न्यायालय में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं अन्य अधिवक्ताओं से चर्चा की। अधिवक्ताओं ने  न्यायालय के कार्यप्रणाली एवं उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टि वयक्त की। अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायालय परिसर में पेयजल हेतु नवीन बोर कनेक्शन की मांग की गई, जिस पर संभागायुक्त द्वारा तत्काल एक कनेक्शन स्थापित किए जाने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय डौण्डी में बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित कर्मचारी भूपेश कुमार, सहायक ग्रेड-03 को तत्काल निलंबन आदेश जारी किया।
संभागायुक्त श्री कावरे ने जनपद पंचायत डौेंडी में स्थित आदर्श गौठान सल्हाईटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया और संचालित आजीविकामूलक गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे मशरूम उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण, सब्जी उत्पादन, ड्रैगन फ्रूट की  खेती का अवलोकन किया एवं समूहों को हो रही आय से संबधित चर्चा की। श्री कावरे ने गौठान में समूहों के आय से संबधित जानकारी अद्यतन नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं उपस्थित जनपद पंचायत डौण्डी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश ठाकुर एवं कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री देवांगन को तत्काल जानकारी अद्यतन किए जाने के निर्देश दिए।
 





और भी पढ़े : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ उप निर्वाचन

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link