• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
नौकरी
राजस्थान के कृषि विभाग में निकली भर्ती
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 3 मार्च 2022,  10:03 AM IST

इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन, 24,500 से 26,000 तक मिलेगी सैलरी

कैसे होगा चयन





और भी पढ़े : हाथ करघा एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 21 पदों पर अगर प्राप्त आवेदनों की संख्या अधिक होगी। तो राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अगर आवेदनों की संख्या कम रह जाती है। तो इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा।





और भी पढ़े : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मिलेगा ऋण

आयु सीमा





और भी पढ़े : बलौदाबाजार के मंदिर परिसर में पुजारी ने पत्नी पर हमला किया

एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 20 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।





और भी पढ़े : RSS की तालिबान से तुलना पर घिरे जावेद अख्तर

आवेदन शुल्क





और भी पढ़े : कलेक्टर श्री कावरे ने खुटगांव पहुंचकर सर्पदंश से प्रभावित परिजन के घर में भेंटकर सांत्वाना दी

एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी (ESW) में 250 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं निशक्तजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टीएसपी क्षेत्र के साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार की आय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है। उन्हें 150 रुपए शुल्क देना होगा।





और भी पढ़े : इस तरह 18 महिलाओं को उतारा मौत के घाट

सैलरी





और भी पढ़े : पत्नी ने छोड़ा तो युवक ने

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पद पर नौकरी लगने पर पे-मैट्रिक्स लेवल 14 (26000) के अनुसार सैलरी मिलेगी। जबकि असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पद पर नौकरी लगने पर पे-मैट्रिक्स लेवल 12 (24500) पर सैलरी दी जाएगी।





और भी पढ़े : जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 03 अगस्त कोे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link