• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
श्रीनगर- रायपुर फ्लाइट जल्द शुरू होगी
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 10 मार्च 2022,  01:07 PM IST

शहर पहली बार जुड़ेगा जम्मू-कश्मीर से श्रीनगर के लिए दिल्ली होकर उड़ान 27 से

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से नई फ्लाइट (6ई0204) श्रीनगर-दिल्ली-रायपुर शुरू की जा रही है। नई फ्लाइट श्रीनगर से सुबह 9.35 को उड़ान भरकर दिल्ली पहुंचेगी। वहां से रवाना होकर दोपहर 1.45 को रायपुर पहुंच जाएगी। यही फ्लाइट वापसी में (6ई6081) रायपुर से दोपहर 2.20 को उड़ान भरकर दिल्ली होते हुए शाम 6.25 को श्रीनगर पहुंचेगी। इस नई फ्लाइट से लोग दिल्ली भी आसानी से आना-जाना कर सकेंगे।





और भी पढ़े : स्थानीय उद्योगों की अनदेखी पर भड़के विजय बघेल

लोगों के लिए सुबह दिल्ली से आना और शाम को वहां पहुंचना आसान होगा। श्रीनगर जाने के लिए लोगों को दिल्ली से दूसरी फ्लाइट लेनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। कनेक्टिंग फ्लाइट से वे सीधे दिल्ली भी पहुंच सकेंगे। नई फ्लाइट शुरू होने के बाद रायपुर से दिल्ली के लिए एक दिन में 7 फ्लाइट मौजूद रहेगी। यानी यात्री किसी भी समय फ्लाइट से दिल्ली से आना-जाना कर सकेंगे।





और भी पढ़े : जेल में भी कालीचरण की -100बाबागिरी-100

ट्रैवल्स एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि केंद्रीय विमानन मंत्री के रायपुर प्रवास के दौरान उनसे श्रीनगर, जयपुर, पुणे, अजमेर, पटना समेत कई नई फ्लाइट की मांग की गई थी। भोपाल के लिए नई फ्लाइट शुरू होने के बाद अब श्रीनगर के लिए विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है। आने वाले समय में जयपुर और पटना के लिए भी सीधी फ्लाइट मिलने की पूरी संभावना है।





और भी पढ़े : सरकारी नौकरी

27 फरवरी तक 36 हजार से ज्यादा यात्री
एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस हफ्ते यात्रियों की संख्या 40 हजार के पार हो गई है। यात्रियों की संख्या कोरोना काल के पहले वाली स्थिति में पहुंच गई है। अथॉरिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 21 से 27 फरवरी तक 36009 यात्रियों ने सफर किया था। लेकिन 28 फरवरी से 7 मार्च तक इनकी संख्या बढ़कर 39000 से भी ज्यादा हो गई है। पिछले हफ्ते की तुलना में यात्रियों की संख्या 14 फीसदी तक बढ़ी है। इस हफ्ते रायपुर से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बेहद बढ़ोतरी हुई है। करीब 20-20 हजार यात्रियों ने रायपुर से आना-जाना किया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही उड़ानों की संख्या भी बढ़ रही है। इस हफ्ते 315 से ज्यादा उड़ानों का संचालन किया गया है। पिछले हफ्ते इनकी संख्या 304 थी।





और भी पढ़े : भारत में पाए जाने वाले कोरोना के डेल्‍टा वेरिएंट को लेकर AIIMS ने किया ये बड़ा खुलासा

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link