• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
गरियाबंद
ट्रक-मिनीडोर की टक्कर में एक की मौत
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 11 मार्च 2022,  03:50 PM IST

गरियाबंद में NH-130 C पर आमने-सामने भिड़ंत, टक्कर के बाद दोनों वाहन पलटे, एक घायल

जानकारी के मुताबिक, गोहरापदर के एक व्यवसायी की मिनीडोर लेकर ओडिशा निवासी ड्राइवर अपने एक साथी के साथ मुर्गियां लेने के लिए धमतरी जा रहा था। तभी धुरवागुड़ी से लगे पथरी नाला के पास NH'30C पर सामने से देवभोग की ओर से सीमेंट लेकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे जाकर पलट गए।





और भी पढ़े : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभ के लिए  पंजीयन अनिवार्य

हादसे में मिनीडोर का चालक और उसका साथी दब गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।





और भी पढ़े : आकांक्षा आवासीय कोचिंग संस्थान में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु अंतिम मेरिट सूची जारी

बढ़ते वाहन बन रहे हादसे का कारण
नेशनल हाइवे 130 सी पर अक्सर बड़े हादसे होते रहते है। मैनपुर से देवभोग तक हाइवे की चौड़ाई कम है। ट्रैफिक अधिक होने के कारण ओवरटेक के दौरान हादसे होते रहते हैं। वबड़े वाहनों की लापरवाही भी इस रोड पर अक्सर सुनने में आती है। ट्रक ओर बस चालक दादागिरी से इस रोड पर वाहन चलाते हैं। जिसका खामियाजा रोड पर चलने वाले छोटे वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है।





और भी पढ़े : पूर्व रेलवे में अप्रेंटिस के 3366 पदों पर निकली भर्ती

 





और भी पढ़े : 1 करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link