• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
लापता आयुष की जानकारी देने पर 15 हजार इनाम
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 11 मार्च 2022,  03:58 PM IST

अब किडनैपर्स की तलाश में पुलिस; घर के बाहर से गायब हुआ है ढाई साल का बच्चा

जिले के मालखरौदा क्षेत्र के बड़े सीपत गांव निवासी किसान अक्षय साहू का ढाई साल का बेटा आयुष मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे रोज की तरह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था। इसके बाद अचानक लापता हो गया। आसपास के लोगों ने पहले ही अगवा किए जाने की आशंका जताई थी। फिर की एक छोटी बच्ची ने भी बाइक सवार दो लोगों को आयुष को ले जाने की बात कही।





और भी पढ़े : हाथियों के झुंड ने हफ्तेभर में 50 किसानों की फसलों को बर्बाद किया

 





और भी पढ़े : 45 दिनों बाद पूरा बाजार खुलने की राह पर : राजनांदगांव

इस मामले में जहां परिजन खुलकर कुछ नहीं बोल रहे, वहीं पुलिस का भी फोकस एक्सीडेंटल ऐंगल पर था। आशंका थी कि बच्चा घर के पीछे बहने वाली नहर में गिर गया होगा, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। ऐसे में पुलिस ने अब किडनैपिंग के एंगल पर काम करना शुरू किया है। वहीं लोगों से भी अपील की है कि बच्चे को तलाश करने में सहयोग करें।





और भी पढ़े : यस बैंक मैनेजर सहित 2 पर FIR

 





और भी पढ़े : थाने के पीछे मिली युवती की लाश

जांगजीर SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि हम किडनैपिंग के ऐंगल से भी बच्चे को तलाश रहे हैं। बच्चे के बारे में सूचना देने या पहुंचाने वाले को 15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसमें 5 हजार रुपए पुलिस अधीक्षक और 10 हजार रुपए सीपत गांव के सरपंच की ओर से प्रदान किया जाएगा। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के साथ ही बच्चे की तलाश में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।





और भी पढ़े : मैदानी क्षेत्रों में आज रात से और बढ़ेगी ठंड

 





और भी पढ़े : विश्व पर्यटन दिवस पर जिले की असीम झलक

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link