• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जांजगीर-चांपा
घर से छिपा रखा था नशे का सामान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 11 मार्च 2022,  05:14 PM IST

यहीं से ग्राहकों को बेचता था माल, पुलिस को देख यहां-वहां भागने लगा, मगर पकड़ा गया

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पता चला था कि रगजा और उसके आस-पास के गांवो में इन दिनों काफी नशीली कफ सिरप बिक रही है। पुलिस को ये भी पता चला कि रगजा निवासी रामभद्र गबेल ही इस नशे के सामान को बेचता है। वो ज्यादातर माल अपने घर में रखता है। काफी दिनों से वह इसी काम में लगा हुआ है।





और भी पढ़े : गत वर्ष इसी अवधि में- 369.9मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने रामभद्र के घर में दबिश दी थी। दबिश देने के बाद तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने शुरू किया था। इसके बाद पुलिस ने जब तलाशी ली और घर के अंदर से 100 बोतल कफ सिरप बरामद कर लिया, तब वह भागने की फिराक में इधर-उधर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने कुछ दूर उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया है।





और भी पढ़े : आंगनबाड़ी के रिक्त पदों पर भर्ती: प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति तीन जून तक आमंत्रित

पुलिस ने बताया है कि आरोपी काफी दिन से इस काम में लगा हुआ था। काफी शिकायत मिल रही थी। इसी के आधार पर अब कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के पास से कुल 14 हजार का माल जब्त किया गया है। ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी के और भी साथी हैं, जो इस काम में लगे हुए हैं। उन्हें भी पूछताछ के बाद पकड़ा जाएगा।





और भी पढ़े : कुडो के विजेता खिलाडियों ने विधायक प्रकाश नायक से की मुलाकात

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link