• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
केरल और लक्षद्वीप के बाद कर्नाटक पहुंचा मानसून
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 4 जून 2021,  03:14 PM IST

जानिए राज्यो का मानसून टाइम टेबल

केरल और लक्ष्यदीप को भिगोने के बाद मानसून शुक्रवार को कर्नाटक पहुंच गया है। दक्षिणी और उत्तरी कर्नाटक के साथ, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। केरल और लक्षदीप में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने केरल में 12 घंटों के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में केरल के त्रिशूर में 11 सेमी, कोच्चि में 9 सेमी, कोझीकोड में 7 सेमी, वक्कड़ (मल्लपूरम जिला) में 16 सेमी, कोन्नी और कांजीरापल्ली (कोट्टायम जिला) में 14 सेमी, पुंजर और कोन्नी में 13 सेमी के साथ पिरावम में 12 सेमी बारिश हुई है।





और भी पढ़े : जेकेएसएसबी ने स्टेनोग्राफर के पदों पर निकाली वैकेंसी

मानसून मध्य प्रदेश में 20 जून तो राजस्थान में 25 जून तक पहुंच सकता है। पहले ताऊ ते फिर उसके बाद यास तूफान के असर के कारण इस बार देश के ज्यादातर राज्यों में नौतपे और लू का असर देखने को नहीं मिला। IMD के मुताबिक दिल्ली में गर्मी का ये पहला सीजन हो सकता है, जिसमें लू न चले। कुछ ही दिनों में यहां बारिश शुरू हो सकती है।





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में 31 के बाद बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़: रायपुर सहित कई जिलों में बारिश
छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून को दाखिल होने में अमूमन दो हफ्ते और लगेंगे। गुरुवार शाम रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्से में बारिश देखी गई। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने साफ किया कि यह प्री-मानसून की बारिश नहीं है। बल्कि उत्तरी छत्तीसगढ़ पर सक्रिय एक चक्रवात के असर से पानी बरसा है।





और भी पढ़े : बीव्ही 380 लेयर बर्ड एवं फार्म उपकरण हेतु 25 मई तक निविदा प्रस्ताव आमंत्रित

प्रमुख राज्यों में कब पहुंचेगा मानसून





और भी पढ़े : डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से मरीजों को मिल रही निःशुल्क इलाज की सुविधा

महाराष्ट्र: 10 जून
तेलंगाना: 11 जून
पश्चिम बंगाल: 12 जून
ओडिशा: 13 जून
झारखंड: 14 जून
बिहार और छत्तीसगढ़: 16 जून
गुजरात: 20 जून
उत्तराखंड और मध्य प्रदेश : 20 जून
उत्तर प्रदेश: 22 जून
हिमाचल प्रदेश: 24 जून
राजस्थान: 25 जून
दिल्ली और हरियाणा: 27 जून
पंजाब: 28 जून





और भी पढ़े : हर विभाग के अफसर व कर्मी होंगे शामिल

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link