• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बिलासपुर
नदियों में गंदे पानी की निकासी बंद करने की पहल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 मार्च 2022,  03:33 PM IST

गंदे पानी काे साफ कर दोबारा उपयोग करने में रायपुर आगे, बिलासपुर दूसरा, कोरबा में एमओयू

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पहले ही निकायों को नाले, नालियों के गंदे पानी की निकासी नदी, तालाबों में बंद करने के निर्देश दे रखे हैं। इस पर अमल अब किया जा रहा है। इसी वजह से अब छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़ी अरपा, खारुन केलो और शिवनाथ नदी में पहुंचने वाले गंदे पानी के उपचार पर काम चल रहा है। शुरुआत नगरीय निकायों से करना जरूरी है, क्योंकि नदी, तालाबों में सर्वाधिक गंदा पानी शहरों से ही पहुंच रहा है।





और भी पढ़े : स्वसहायता समूह द्वारा तैयार राखियाँ मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों को बांधी

जानिए... कहां, कितना हो रहा काम
1. रायपुर: तेलीबांधा में 1.15 एमएलडी, भाठागांव में 1.15 एमएलडी और निमोरा, चंदनडीह, कारा में 210 एमएलडी का प्लांट ट्रायल रन पर।
2. बिलासपुर: बंधवापारा में 0.10 एमएलडी, चिल्हाटी-दोमुंहानी में 71 एमएलडी का एसटीपी चालू, एनटीपीसी को 110 एमएलडी पानी देने की प्रक्रिया शुरू।
3. कोरबा: 20 एमएलडी पानी देने एनटीपीसी के साथ एमओयू।
4. रायगढ़: एसटीपी का कार्य चल रहा।
5. दुर्ग: पुलगांव नाला डायवर्सन का काम चल रहा।





और भी पढ़े : आज रायपुर

इन नदियों में गंदे पानी की निकासी रोकने चल रही कवायद
अरपा, बिलासपुर: 11 नाले, नालियों के पानी को एसटीपी से साफ कर एनटीपीसी को बेचने 81 करोड़ के नाला निर्माण की योजना का डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर जारी।
शिवनाथ, दुर्ग: नगर निगम पुलगांव नाला के इंटेकवेल जहां से शहरवासियों को पानी सप्लाई की जाती है, वहां गंदे पानी की निकासी डायवर्ट करने नाला निर्माण चल रहा। 33 करोड़ के एसटीपी के लिए अलग प्लान बन रहा।
केलो, रायगढ़: रेलवे ब्रिज के पास नाला निर्माण पर रेलवे की आपत्ति के बाद प्लान बदला, अब नदी के नीचे से पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
खारुन, रायपुर: निमोरा, चंदनडीह और कारा के पास 210 एमएलडी के प्लांट से गंदे पानी की सफाई कर नदी में प्रवाहित करने का कार्य प्रगति पर।
हसदेव, कोरबा: 58 करोड़ की लागत से एसटीपी लगाकर हर दिन 20 एमएलडी पानी एनटीपीसी को बेचने एमओयू। शासन से प्रशासकीय स्वीकृति शेष।





और भी पढ़े : दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तेज हवाएं और मूसलाधार बरसात का अनुमान

पचरीघाट में लगेगा एसटीपी
स्मार्ट सिटी ने पचरीघाट में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर जवाली नाला के पूरे पानी को स्वच्छ करने की योजना बनाई है। दूसरा प्लांट जतिया तालाब जरहाभाठा में लगाया जाएगा। इसकी क्षमता क्रमश: 5 लाख एवं डेढ़ लाख होगी।





और भी पढ़े : बारिश से शिवनाथ उफान पर

पानी बचाना मुख्य उद्देश्य
नाले के पानी को स्वच्छ कर बंधवापारा तालाब में भरा जा रहा है। जतिया तालाब के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है। एनटीपीसी को पानी बेचने की योजना के लिए डीपीआर तैयार करने कंसल्टेंट नियुक्त किया जा रहा है। - सुरेश बरुआ, ईई, नगर निगम बिलासपुर





और भी पढ़े : डूब चुके छोटे पुल पर जोखिम भरा कदम

खारुन को प्रदूषण मुक्त करने कदम
निमोरा, चंदनडीह और कारा के नालों से हर दिन करीब 210 एमएलडी गंदा पानी खारुन में पहुंच रहा है, इसे साफ कर नदी में प्रवाहित करेंगे। इससे प्रदूषण का लेवल कम होगा। - राकेश गुप्ता, एसई, नगर निगम रायपुर





और भी पढ़े : ओडीएफ डबल प्लस शहर का हाल

एनटीपीसी को पानी बेचने की योजना
हसदेव नदी में पहुंच रहे गंदे पानी को साफ कर एनटीपीसी को बेचने के लिए एमओयू हो चुका है। एनटीपीसी गंदे पानी का फिर से उपयोग करेगा। बदले में एक निश्चित राशि नगर निगम को देगा।





और भी पढ़े : यहां हनुमान की भक्ति में डूबे लोग

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link