• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बीजापुर
अब बीजापुर मुठभेड़ को लेकर सवाल
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 13 मार्च 2022,  01:06 PM IST

मारे गए नक्सली के परिजन बोले-संगठन छोड़ लौट चुका था, ये मुठभेड़ नहीं हत्या; जवानों ने पहाड़ी पर ले जाकर मारी गोली

घटना को लेकर इलाके के ग्रामीण सन्नु कोरसा, अवलम बुधरी और कोरसा मंगु ने बताया कि 11 मार्च की सुबह करीब 5 बजे जवानों की टीम गांव पहुंची थी और पूरे मोसला गांव को घेर लिया था। इसी दौरान रितेश पुनेम के साथ-साथ इन तीनों को जवानों ने पकड़ लिया और कुछ देर बाद जवानों ने सन्नू, बुधरी और मंगु को छोड़कर रितेश पुनेम को अपने साथ कैका की ओर ले गए। जिसके बाद करीब साढ़े 7 बजे फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बाद में पता चला कि मुठभेड़ का नाम देकर जवानों ने रितेश पुनेम की गोली मारकर हत्या कर दी है।





और भी पढ़े : पेंशन प्रशिक्षण एवं पेंशन शिविर का आयोजन

साल 2007 में संगठन में हुआ था शामिल
रितेश पुनेम के भाई राजू पुनेम ने बताया कि रीतेश पुनेम साल 2007 से नक्सलियों के साथ चला गया था। 13 सालों तक नक्सल संगठन में रहकर काम किया। लेकिन, परिवार के दबाव के चलते उसने संगठन और हथियार को त्याग कर साल 2021 में घर वापसी कर ली। मोसला में अपने मामा बुधरू हेमला और मामी लखमी हेमला के साथ रहकर उनका पालन पोषण कर रहा था।





और भी पढ़े : राज परिवार के सदस्य की सुपारी किलिंग

राजू ने बताया कि फोर्स ने गांव पहुंचकर उसे पहले घर से उठाया। उसके बाद मुठभेड़ का नाम देकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। राजू पुनेम ने कहा कि अगर जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था तो उसे जेल भेज देना चाहिए था। निहत्थे व्यक्ति की हत्या कर जवानों ने एक बुजुर्ग के सहारे को छीन लिया है।





और भी पढ़े : ग्राम पंचायत हलोरा में जन चौपाल लगा कर लोगों की समस्या सुनी

पुलिस ने बताया था दोनों तरफ से हुई थी गोलीबारी
बीजापुर पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि कैका-मोसला के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। जिसमें हार्डकोर इनामी माओवादी रितेश पुनेम को ढेर किया गया है। रितेश की पहचान सेंड्रा LOS (लोकल ऑब्जर्वेशन स्क्वायर्ड) डिप्टी कमांडर के रूप में की गई है। जिसपर 3 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। जवानों ने मौके से हथियार, समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद भी की थी। साथ ही इस मुठभेड़ में एक DRG जवान भी घायल हुआ था।





और भी पढ़े : निराश्रित पेंषन के नवीन आवेदन फार्म एवं दस्तावेज आॅनलाईन संकलन करने रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डो में षिविर सोमवार 23 मई से लगाये जायेंगे

 





और भी पढ़े : 18 मई से लगने वाले शिविर स्थगित किये गये

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link