• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
जांजगीर-चांपा
मुफ्त फिल्म नहीं दिखाने पर टूरिंग टॉकीज में तोड़फोड़
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 22 मार्च 2022,  12:03 PM IST

धार्मिक मेले में कर्मचारियों से मांगे रुपए, नहीं देने पर जमकर पीटा; 3 नामजद सहित कई पर FIR

जानकारी के अनुसार, पामगढ़ क्षेत्र के ससहा गांव में लीलागर नदी के तट पर हर साल 15 दिवसीय धार्मिक मेला लगता है। इस साल भी यह मेला लगा हुआ है। इस मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए अलग-अलग संसाधन होते हैं। उसी में शंकर सिनेमा नाम का टूरिंग टॉकीज भी आया हुआ है। जहां लोगों को फिल्म दिखाई जाती है। इस टूरिंग टॉकीज में रविवार रात ससहा निवासी रजक खान, चेतन साहू, दीपक साहू अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे।





और भी पढ़े : तीसरी लहर को लेकर सरकार ने चेताया

आरोपियों ने टॉकीज के कर्मचारी गोपाल सांडे और सनत बंजारे से मुफ्त में फ़िल्म देखने की डिमांड की। साथ ही शराब के लिए पैसे मांगे। इस पर कर्मचारियों ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी भड़क गए और उन्होंने टॉकीज में तोड़फोड़ कर दी। कर्मचारियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनको भी पीटा। इसके चलते टूरिंग टॉकीज संचालक सुभाष बंजारे को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।





और भी पढ़े :

 





और भी पढ़े : रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link