• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
चिकित्सक संवेदनशीलता के साथ मरीजों का बेहतर उपचार करें - कलेक्टर
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 24 मार्च 2022,  11:15 AM IST

कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा

कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती माताओं का पंजीयन कर शतप्रतिशत प्रसव अस्पतालों में ही कराएॅ। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी सुरक्षा योजना, जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें और संस्थागत प्रसव का लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से नौ माह तक के बच्चों को लगने वाले सभी प्रकार के टीका निर्धारित समय पर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्रों में गंभीर कुपोषित बच्चों को लाभान्वित किए जाने की जानकारी ली। कलेक्टर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में कैंसर जाॅच एवं किमोथैरेपी हेतु दीर्घायु वार्ड के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने जिले में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स तथा हमर लैब आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को लाभान्वित करें। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले हाट बाजार क्लीनिक और उससे लाभान्वित ग्रामीणों की जानकारी ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.मण्डल, सिविल सर्जन डाॅ.एस.एस.देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एस.के.सोनी, डीपीएम डाॅ. भूमिका वर्मा, डाॅ.संजीव ग्लेड, डाॅ.ओ.पी.वर्मा सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद थे।
 





और भी पढ़े : इस समय के 10 सबसे बड़े खतरे ये हैं दुनिया पर मंडरा रहे

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link