• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
बीजापुर
अंबेडकर जयंती पर पूर्व वनमंत्री निकालेंगे पदयात्रा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 25 मार्च 2022,  02:53 PM IST

महेश गागड़ा बोले- जब से कांग्रेस सरकार आई है, आदिवासियों को गोलियां मारी जा रही हैं

गागड़ा ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है तो सुरक्षाबलों को तैनात कर पुल-पुलियों का काम कराया जा रहा है। लोगों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी और मंत्री कवासी लखमा चुनाव से पहले आदिवासियों के बीच रैलियों में पहुंच जाया करते थे, अब सरकार बनने और मंत्री-विधायक बनने के बाद अपना चेहरा तक नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीणों की कोई भी मांग पूरी नहीं हो रही हैं। कांग्रेस सरकार के यही मंत्री और विधायक चुनाव से पहले कहते थे कि सरकार बनी तो आदिवासियों पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे। लेकिन सरकार में आने के बाद इनके सुर ही बदल गए हैं।





और भी पढ़े : बस में बैठी महिला के जेवर हो गए पार

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकालेंगे पदयात्रा
पूर्व मंत्री ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तब भी रैलियां होती थी। जिला मुख्यालय में प्रदर्शन होते थे। लेकिन रैलियों को रोका नहीं जाता था। आज परिस्थिति बिल्कुल अलग है। अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने से पहले ही पुलिस उन्हें रोक देती है। गागड़ा ने कहा कि यह महुआ का समय है और आदिवासियों के जीविकोपार्जन के लिए महुआ, टोरा काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि, कुछ दिनों के लिए आंदोलन को रोकते हुए महुआ-टोरा भी संग्रहण करें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर वे खुद पदयात्रा कर कलेक्टर को मांग पूरी करने का ज्ञापन सौंपने जाएंगे।





और भी पढ़े : समाधान शिविर में ही मिल गया साहिल को लर्निंग लाइसेंस

 





और भी पढ़े : लॉकडाउन ने सहायक संचालक अविनाश भट्‌ट को बना दिया उम्दा कलाकार

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link