• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
मुंगेली
पंचायत उपनिर्वाचन 2022
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 अप्रैल 2022,  12:48 PM IST

मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने आदेश जारी कर पंचायत उपनिर्वाचन 2022 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षित किए जाने के संबंध में खण्ड मुंगेली, लोरमी, पथरिया, लालपुर थाना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए पदेन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील अधिकारी नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंडा, जल्ली, सेमरचुवा, कुरानकापा, चलान, फरहदा, बोधापारा, खम्हरिया, पीथमपुर, ज.पं.सदस्य1-सेतगंगा (सिंगारपुर,सेतगंगा, बीजातराई, बोदा, सिपाही) के सभी वार्डांे के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार मुंगेली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरिया, सिंघनपुरी, बीजराकापा (कला), फुलवारी (कला), खुड़िया, रहंगी, गोडखाम्ही, डिंडोल, नवागांव ठेलका, ज.पं. सदस्य'8-बरमपुर (बरमपुर, गाड़ाटोला, जोतपुर, मुछेल, उजियारपुर, कलमीडीह, चकला) के सभी वार्डांे के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार लोरमी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत बदरा (ब), बैजना के सभी वार्डों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पथरिया को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार पथरिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर को जिले के तीनों जनपद पंचायत मुंगेली, लोरमी, पथरिया क्षेत्रों के लिए जहां-जहां पंचायत उपनिर्वाचन की तैयारी निर्वाचक नामावलियां पुनरीक्षित की जा रही हैं, उसके लिए अपील अधिकारी नियुक्त किया है।





और भी पढ़े : कोविड-19 संक्रमण में योग आयोग की भूमिका विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link