• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
PWD की -100जानलेवा-100 तोड़फोड़
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 अप्रैल 2022,  02:18 PM IST

रायपुर में तोड़ा जा रहा मकान सड़क की ओर बिजली के तारों पर गिरा, लोगों ने भागकर बचाई जान; बड़ा हादसा टला

मोवा से दलदल सिवनी मांढर, टेकारी तक आगे चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी वजह से सड़क के किनारे बने मकान और दुकान हटाए जा रहे हैं। तोड़-फोड़ की कार्रवाई के एक वीडियो में दिख रहा है कि बुलडोजर की वजह से मकान का बड़ा हिस्सा लोगों की तरफ लुढ़क गया। मकान की ऊपरी दीवार सड़क के ऊपर तार से टकराई, तेज आवाज के साथ चिंगारी निकली। कई घरों की बिजली तक गुल हो गई। तोड़-फोड़ कर रहे अफसरों ने भी लापरवाही बरतते हुए लोगों का जमघट लगने दिया, हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, मगर कोई चपेट में आता तो मलबे में दबने से किसी की जान भी जा सकती थी।





और भी पढ़े : शिक्षित और प्रतिभावान व्यक्तित्व अहंकार रहित होता है: राज्यपाल सुश्री उइके

पार्षद ने जताया ऐतराज
इलाके की पार्षद सुशीला धीवर ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के चक्कर में ये घटना हुई। किसी को चोट तो नहीं आई मगर लोगों के घरों की बिजली चली गई है। हमने अफसरों से बात की है वो इसे ठीक कर रहे हैं। हम लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो तोड़-फोड़ की कार्रवाई वाली जगह से दूर रहें।





और भी पढ़े : कैमरे से लैस होंगे टाइगर रिजर्व के गार्ड

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link