• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
महासमुंद
नवरात्र की धूम
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 अप्रैल 2022,  02:38 PM IST

रामचंडी मंदिर में प्रज्ज्वलित की गई 1253 मनोकामना ज्योत

संध्या समय में पुरे छग सहित देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत लोगों द्वारा 1253 मनोकामना ज्योत जलाई गई। महामंत्री गिरधारी साहू ने बताया कि 7 अप्रेल को भूवनेश्वर ओडिशा के कलाकारों का शाम को भजन संध्या कार्यक्रम होगा। 9 अप्रेल को दिवस सत्र में 11 बजे महिला विचार गोष्ठी होगी। साथ ही महाअष्टमी की पूजा होगी। 10 अप्रेल को नवकन्या पूजन व कलश विसर्जन होगा। विदित हो कि प्रतिवर्ष शारदीय एवं बासंतीय दोनों नवरात्री के समय नौ दिनों तक समस्त दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के लिए भण्डारा प्रसाद की व्यवस्था की जाती है।





और भी पढ़े : फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़

इसके अलावा प्रतिदिन भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रदेश कोषाध्यक्ष अतुल प्रधान, समाज के अध्यक्ष हरिचरण प्रधान, महामंत्री गिरधारी साहू, मंदिर प्रभारी सुवर्धन प्रधान, उपाध्यक्ष तिलोत्तमा प्रधान, मंदाकिनी साहू, सचिव मोहन लाल साहू, कोषाध्यक्ष एनएल भोई, रणेश्वर मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद साहू , विमल प्रधान व श्रवण विशाल के साथ अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।





और भी पढ़े : अमेरिका में भी गूंजा ’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link