• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
दुलकी माइंस से हर दिन 9000 टन आयरन ओर उत्पादन
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 7 अप्रैल 2022,  03:16 PM IST

BSP ने बनाया कीर्तिमान, क्रशिंग और स्क्रीनिंग प्लांट की स्थापना की

दुलकी लौह अयस्क खान के पास निवासरत ग्रामीणों के सहयोग यह संभव हो पाया है। इससे पहले दुलकी खदान में मेसर्स देव मायनिंग कम्पनी ने 250 टन प्रति घंटा क्षमता की सेंडविक क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट लगाया था। इस संयंत्र की स्थापना से भिलाई इस्पात संयंत्र को उच्च गुणवत्ता वाले लम्प की आपूर्ति होती है। दुल्की माइन्स में क्रशिंग एवं स्क्रीनिंग प्लांट की स्थापना से दुलकी लौह अयस्क खदान से 9000 टन आयरन ओर का प्रतिदिन उत्पादन किया जा सकेगा।





और भी पढ़े : डीईओ एच.आर.सोम एवं डीएमसी भूपेश साहू ने किया माानपुर ब्लॉक की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण

लौह अयस्क समूह राजहरा की दुलकी खदान के उद्घाटन समारोह में बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) मानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) एके भट्टा, मुख्य महाप्रबंधक (फाइनेंस) एके पंडा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।





और भी पढ़े : एमआईसी बैठक में निर्णय

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link