• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
रायपुर
महानदी का उद्गम सूखा
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 9 अप्रैल 2022,  12:41 PM IST

900 किमी लंबी, 1 किमी तक चौड़ी, 22 जिलों की जीवनदायिनी

उद्गम की मान्यता : कहा जाता है कि अनेक ऋषि कुंभ स्नान से लौटने के बाद श्रृंगी ऋषि के कमंडल में गंगा जल डालकर चले गए थे। उस समय श्रृंगी ऋषि तपस्या में लीन थे। तपस्या से प्रसन्ना होकर गंगा मां कमंडल से प्रकट हो गई, जिससे कमंडल गिर गया। गंगा क्रोधित होकर चल पड़ी, और पहाड़ को छेदकर तीव्र वेग के साथ पूर्व दिशा की ओर प्रवाहित होने लगी। तब तक गंगा मैया 16 किमी दूर ग्राम फरसिया पहुंच चुकी थीं। महर्षि श्रृंगी ने गंगा मां से प्रार्थना कर वापस आने की पुकार लगाई और वह पश्चिम से होते हुए, उत्तर पूर्व दिशा में प्रवाहित हो गई।





और भी पढ़े : आईआईटी भिलाई के पीएचडी स्कॉलर का एसटीईपी-आईसीटीपी के तहत अंतर्राष्ट्रीय फेलोशिप के लिए चयन

महानदी के बारे में





और भी पढ़े : कलेक्टर ने किया प्रारंभ किया पुस्तकदान-महाअभियान

नदी की लंबाई- 900 किमी





और भी पढ़े : एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया

ड्रेनेज क्षेत्र
53.9% हिस्सा छत्तीसगढ़ में। 45.73% ओडिशा में।
0.35% महाराष्ट्र, झारखंड, मप्र।





और भी पढ़े : जिले के गोठान खोखरा एवं तिलई में गौमूत्र से जीवामृत एवं ब्रम्हास्त्र निर्माण की विधि का प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ में बांध
मुरुमसिल्ली, दुधावा, रविशंकर सागर अर्थात गंगरेल बांध और सोंढूर बांध।





और भी पढ़े : मेहुल चोकसी के अपहरण कांड में नया मोड़ आया

ओडिशा में बांध
हीराकुंड बांध। यहां नदी का बहाव 40473 एमसीएम, जिसमें 35308 एमसीएम छत्तीसगढ़ से।





और भी पढ़े : सांकेतिक चक्काजाम

छत्तीसगढ़ में सिंचाई क्षेत्र : 13 लाख हेक्टेयर (80 प्रतिशत पानी कृषि में इस्तेमाल)





और भी पढ़े : डेडलाइन गुजर गई और अफसरों ने सड़कों के गड्ढों पर गिट्‌टी डालकर बता दिया

छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा महानदी... 900 किमी की यात्रा कर बंगाल की खाड़ी में मिलने से पहले प्रदेश के 22 जिलों को किसी न किसी रूप में पानी दे रही है। महानदी 12 जिले के सौ फीसदी हिस्से, 3 जिलों के 84 फीसदी और 4 जिलों के 70 प्रतिशत से अधिक को कवर कर रही है। इसका उद्गम धमतरी में सिहावा पर्वत श्रेणी पर स्थित श्रृंगी ऋषि के आश्रम में स्थित है। यह करीब ढाई फीट का कुंड है और इसी में पानी नहीं है।





और भी पढ़े : पेंशन प्रकरण शिविर हेतु तिथि निर्धारित

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link